RCB Beat Sunrisers Hyderabad Here Know Equation Of Faf du Plessis Team Playoffs In IPL 2024 Latest Sports News

RCB Playoffs Equation: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को 35 रनों से जीत मिली. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 9 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि, इस जीत के बावजूद आरसीबी प्वॉइंट्स टेबल में दसवें पायादन पर है, लेकिन जीत के बाद अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जरूर जिंदा रखा है. लेकिन सवाल है कि आरसीबी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है? अब यहां से आरसीबी के लिए प्लेऑफ के समीकरण क्या हैं?
अब कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू?
हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद मुश्किल हैं, लेकिन गणितीय समीकरण को देखें तो उम्मीदें पूरी तरह धूमिल नहीं हुई हैं. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 9 मुकाबले खेले हैं, यानी यह टीम सीजन के कुल 5 मैच और खेलेगी. लिहाजा, अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू अपने सभी 5 मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो इस टीम के 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू 14 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी? दरअसल, अगर आरसीबी के 14 प्वॉइंट्स होते हैं तो फिर दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. यानी, फाफ डु प्लेसी की टीम का भाग्य अपने हाथों में नहीं होगा.
अब इन टीमों के साथ भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू…
अब फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम गुजरात टाइटंस के साथ 2 बार खेलेगी. साथ ही यह टीम पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी. लिहाजा, इन टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि, अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू अपने बाकी बचे पाचों मुकाबला जीत लेती है तो 14 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, लेकिन इसके साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
ये भी पढ़ें-
KKR vs PBKS: ऐसी हो सकती है कोलकाता और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन