उत्तर प्रदेशभारत

संभल: ‘किसी ने छुआ या नहीं…’ धनवर्षा के लिए लड़कियों से भरवाते थे फॉर्म, घरवाले खुद सौंपते थे ‘गुरु’ को अपनी बेटी; गैंग की कहानी

संभल: 'किसी ने छुआ या नहीं...' धनवर्षा के लिए लड़कियों से भरवाते थे फॉर्म, घरवाले खुद सौंपते थे 'गुरु' को अपनी बेटी; गैंग की कहानी

संभल पुलिस ने 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पैसों की लालच लोगों को अंधा बना देता है. इसका एक बड़ा उदाहरण देखने को मिला है, उत्तरप्रदेश के सम्भल में. यहां ठगों ने तंत्र क्रिया के जरिए पैसों की बारिश का लालच देकर दर्जनों लड़के-लड़कियों का यौन शोषण किया. संभल पुलिस ने गैंग के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग इतने शातिर तरीके से काम कर रहा था कि पिछले 8 सालों से पुलिस और अन्य एजेंसियां पूरी तरह अंजान थीं. पैसों की लालच में लोग इतने अंधे हो जाते थे कि खुद अपनी बेटे-बेटियों को इन दरिंदों के पास भेज देते थे.

धनवर्षा को लेकर ठग एक तांत्रिक क्रिया करने को कहते थे. एक विशेष दिन तय होता था. इस दौरान दुर्लभ किस्म के जीव जंतु जैसे 20 नाखून वाला कछुआ, दो मुंह का सांप, विशेष प्रजाति का उल्लू, पुराने सिक्के और युवतियां और युवक को बुलाकर पूजा करने पर उनके ऊपर धन वर्षा यानि नोटों की बारिश का ये दावा करते थे. जो भी व्यक्ति इन सब चीजों की व्यवस्था करता था, गिरोह के उन सदस्यों को ये मीडिया कहते थे.

लड़कियों से भरवाते फॉर्म

धनवर्षा को लेकर गैंग के सदस्य एक फॉर्म भरवाते थे. लड़कियों को फॉर्म में ये सब जानकारी देनी होगी. नाम, पता, उम्र, गोत्र, लंबाई, वजन, मासिक धर्म की तिथि, शादी या कुंवारी, किसी ने छुआ या नहीं, क्या प्राइवेट पार्ट के पास कोई तिल है, शरीर पर कोई टैटू तो नहीं. और लड़कों के लिए एक खास किस्म की शर्त थी जो उल्टा पैदा हुआ हो. कोई इन बातों को समझकर इनका खेल न खराब कर दे, लिहाजा लड़कियों के लिए कोड वर्ड टमाटर, टीटी, आर्टिकल या सामान इस्तेमाल किए जाते थे. वहीं, गैंग मेंबर्स को कहा जाता था आर्टिकल पक्ष या मीडिया कहा जाता था.

कैसे पकड़ा गया गैंग?

कुछ दिनों पहले सम्भल के धनारी क्षेत्र में रहने वाले राजपाल नाम के शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को गर्दन में मोंच आ गई थी. इसे ठीक कराने वह किसी के पास गया तो वहां उसे 4 लोग मिले. उसे झांसा देकर वहां से आगरा ले जाया गया. वहां एक कमरे में बंद करके उसके मुंह पर सफेद कपड़ा बांध दिया गया. उसके साथ कुछ तंत्र क्रिया करने की तैयारी थी. इसी बीच, वह चिल्लाने लगा. तभी आसपास के लोग आ गए और बदमाश फरार हो गए. हालांकि,पुलिस ने 4 आरोपियों लाखन , रिंकू, अजय सिंह और दुर्जन को हिरासत में लिया तो एक ऐसे गैंग से पर्दा उठा, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. उन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो धनवर्षा गैंग के सदस्य हैं. गैंग में 3 गुरु हैं, जो तंत्र मंत्र के नाम पर लड़कियों का यौन शोषण करते थे.

पुलिस ने 14 अपराधियों को किया अरेस्ट

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर इनके आगरा के एक घर पर छापा मारा, जिसे ये आश्रम बताते थे. यहां पर एक कमरे को पैसों से भरा दिखाते थे, जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं था. पुलिस ने गैंग के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग दिल्ली, आगरा एटा राजस्थान से भी लोगों को अपने जाल में फंसा कर लूट चुका है. लेकिन गैंग के लोग इतने शातिर थे कि इतने कुकर्म करने के बाद भी इनके खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं की थी, बल्कि लोग इनकी बातों में आकर खुद ही अपनी बेटियों को गुरु के पास भेज देते थे.

बहराल पुलिस को उम्मीद है को इस मामले में अभी भी कई ओर खुलासे हो सकते हैं. पुलिस को इनके फोन से कई ऑडियो और वीडियो मिले हैं, जो बेहद आपत्तिजनक है. पुलिस अब कुछ विक्टिम्स की तलाश कर रही है, जिससे इनके खिलाफ केस और ज्यादा मजबूती से रख सके.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button