Ravindra Jadeja Make A Fabulous Comeback In International Cricket In IND Vs AUS Test He Took 5 Wicket And Scored Fifty

Ravindra Jadeja’s Comeback in International Cricket: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धमाकेदार वापसी की. करीब 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे जडेजा ने पहले गेंदबाज़ी में पांच विकेट झटके और अब बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है. जडेजा मैच के दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करते हुए क्रीज़ पर मौजूद हैं.
चोट के बाद की वापसी
जडेजा 2022 में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे. उनके घुटने में इंजरी हुई थी. इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और लंबे वक़्त तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. धीरे-धीरे अपनी रिकवरी के साथ उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में अपना रिहैब किया. वहां उन्होंने फिर से अभ्यास शुरू किया. इसके बाद जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने गेंदबाज़ी में 7 विकेट झटके. वहां से उनकी लय वापस आई. उन्होंने इस बारे में बताया था कि वो एनसीएस में हर दिन कई ओवर्स फेंकते थे, जिससे वो दोबारा लय प्राप्त कर सकें.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की धमाकेदार वापसी
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में लय हासिल कर धमाकेदार वापसी की. पहले गेंदबाज़ी में उन्होंने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. इसमें उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और मर्फी को चलता किया.
इसके बाद बैटिंग में नंबर सात पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. दूसरे दिन के तीसरे सेशन के खेल में जडेजा अभी क्रीज़ पर मौजूद हैं.
अब तक ऐसा रह इंटरनेशनल करियर
जडेजा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 61 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने बैटिंग करते हुए 2580 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 247 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे में बैटिंग करते हुए 2447 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 189 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बैटिंग से 457 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 51 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें…