Rashmika Mandanna Thanks Delhi Police For Arresting The Person Who Created Her Deepfake Video

Rashmika Mandanna Deepfake Video: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में अब पुलिस को बड़ी जीत हासिल हुई. एक्ट्रेस के डीपफेक बनानेवाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते साल एक्ट्रेस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं अब दिल्ली पुलिस की इस कामयाबी पर रश्मिका मंदाना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रश्मिका मंदाना ने दिल्ली पुलिस का किया शुक्रिया
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिल्ली पुलिस शुक्रिया किया है. रश्मिका ने एक नोट शेयर किया है, जहां उन्होंने लिखा है कि ‘इस केस के आरोपियों को पकड़ने के लिए मैं दिल्ली पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं. मैं उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी मदद की.’
Expressing my heartfelt gratitude to @DCP_IFSO 🙏🏼 Thank you for apprehending those responsible.
Feeling truly grateful for the community that embraces me with love, support and shields me. 🇮🇳
Girls and boys – if your image is used or morphed anywhere without your consent. It…
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) January 20, 2024
एक्ट्रेस ने दी सभी को चेतावनी
वहीं एक्ट्रेस ने सभी युवाओं को चेतावनी देते हुए आगे लिखा कि ‘सभी लड़के और लड़की ध्यान से सुन लें अगर आपकी तस्वीर का इस्तेमाल किसी भी तरह से छवि खराब करने में किया जा रहा है, तो ये एक दम गलत. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे केस में कौन साथ दे सकता है, जो एक्शन लेने में आपकी हर संभव सहायता करेंगे.’
ये सितारे भी हो चुके हैं डीपफेक वीडियो का शिकार
बता दें कि सिर्फ रश्मिका ही नहीं बॉलीवुड के कई सारी हसीनाओं के मामले भी सामने आ चुके हैं इस लिस्ट में आलिया भट्ट, काजोल, नोरा फतेही के भी डीपफेक वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. हांलाकि, इस मामले को सभी सेलेब्स ने गंभीरता से लिया और फौरन इसपर एक्शन लेने की मांग भी रखी.
इस फिल्म में आएंगी नजर
वहीं रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘एनिमल’ की ग्रैंड सक्सेस के बाद रश्मिका अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ की तैयारी में जुट गई है. इन दिनों वह फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ हैं. अल्वू अर्जुन स्टारर ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रश्मिका संग सगाई की खबरों पर विजय ने तोड़ी चुप्पी
वहीं बीते कुछ दिनों से रश्मिका मंदाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी हुई हैं. बीते कई दिनों से चर्चा है विजय देवरकोंडा संग रश्मिका फरवरी में सगाई करने वाली हैं. हांलाकि, विजय ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे सीरे से नकार दिया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस’ फिनाले से चंद दिन पहले आयशा खान का कटा पत्ता, जाते-जाते मुनव्वर को कही ये बात