Rapper Fatman Scoop passed away after collapsing on stage during concert
Rapper Fatman Scoop Death: अमेरिका के एक मशहूर रैपर का लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक हादसे के चलते निधन हो गया. इस रैपर का नाम था फैटमैन स्कूप. फैटमैन ने 30 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. महज 53 साल की उम्र में फैटमैन ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दम तोड़ दिया. उनकी फैमिली और मैनेजर ने रैपर के निधन की जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि फैटमैन स्कूप हैमडेन शहर के टाउन सेंटर पार्क में परफॉर्म कर रहे थे. तब ही कॉन्सर्ट के दौरान वे स्टेज पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रैपर को बचाया नहीं जा सका. उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
रैपर की फैमिली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया शोक संदेश
रैपर के परिवार ने उनके निधन पर फैटमैन स्कूप के इंस्टाग्राम एकाउंट से एक शोक संदेश जारी किया है. इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि, ‘हम बहुत दुख और बहुत भारी मन से लेजेंडरी और आइकन फैटमैन स्कूप की मौत की जानकारी दे रहे हैं. बीती रात, दुनिया ने एक पवित्र आत्मा को खो दिया. वह स्टेज और लाइफ में एक उजाला था.
फैटमैन स्कूप सिर्फ वर्ल्डक्लास परफॉर्मर नहीं थे. वह एक पिता, एक भाई, अंकल और एक दोस्त थे. उन्होंने हमें खुशियां, हंसी, मजबूती और साहस दिया और लगातार सपोर्ट किया. दुनिया उन्हें एक बेहतरीन आवाज के रूप में जानती थी. उनके म्यूजिक ने हमें नाचने और पॉजिटिविटी के साथ लाइफ को खुल कर जीने के लिए इंस्पायर किया.’
सेलब्स ने जताया शोक
स्कूप की फैमिली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सेलेब्स ने भी शोक जताया है. अमेरिकी डिस्क जॉकी स्टीव अओकी ने लिखा है कि, ‘यह बहुत दुखद खबर है. वह एक लीजेंड थे. रेस्ट इन पावर मेरे दोस्त.’ सिंगर मैकेल मोंटानो ने लिखा है कि, ‘वह 1 में से 1 थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को सांत्वना दे. मेरी संवेदनाएँ.’
सियान किंग्स्टन ने लिखा है कि, ‘रेस्ट इजी लीजेंड. चले गए लेकिन कभी नहीं भूलेंगे.’ अमेरिकी रैपर डेव ईस्ट ने कमेंट किया कि, ‘आपको अभी ही देखा था भाई.’ अमेरिकी बिजनेसमैन ग्यारी वेनरचुक ने रैपर की मौत पर लिखा है कि, ‘इसे पूरे दिन पचा पाना कठिन रहा. आपकी दयालुता, गर्मजोशी और प्रतिभा को भुलाया नहीं जाएगा.’