मनोरंजन

Rapper Badshah New song Velvet Flow Accused of hurting religious sentiments of christian community FIR registered against rapper in Punjab

FIR Against Badshah: रैपर बादशाह हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. फिलहाल उनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके लेटेस्ट गाने वेलवेट फ्लो में ईसाई धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. यह मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में दर्ज किया गया था और इस पर लोगों में आक्रोश फैल गया है, जिसमें विरोध प्रदर्शन भी शामिल है.

बादशाह के खिलाफ क्यों दर्ज हुई पंजाब में एफआईआर? 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि इमानुअल मसीह की औपचारिक शिकायत के बाद मंगलवार (29 अप्रैल) को रैपर बादशाह के खिलाफ किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. मसीह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बादशाह के गाने में ‘चर्च’ और ‘बाइबल’ शब्दों का इस्तेमाल ऐसे संदर्भ में किया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है.

वेलवेट फ्लो के गाने बादशाह ने ही गाये हैं
इस गाने को बादशाह ने गाया है और उन्होंने इसके बोल भी लिखे हैं. वेलवेट फ्लो का म्यूजिक हितेन ने तैयार किया है, गाने के वीडियो में बादशाह को यात्रा करते, एयरपोर्ट पर और जिम में कसरत करते हुए दिखाया गया है. 

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) गुरविंदर सिंह ने पुष्टि की कि मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मुद्दे से संबंधित है. 

बटाला में रैपर बादशाह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
बटाला में मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया, जहाँ ईसाई समुदाय के सदस्य कलाकार से जवाबदेही की मांग करने के लिए इकट्ठा हुए थे.  प्रदर्शनकारियों ने बादशाह पर कमर्शियल फायदे के लिए एक धर्म और उसके पवित्र प्रतीकों का अनादर करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. 

अभी तक, बादशाह ने आरोपों या एफ़आईआर दर्ज किए जाने पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें-Kesari 2 Box Office Collection Day 13: ‘केसरी चैप्टर 2’ वीकडेज में भी कर रही खूब कमाई, 100 करोड़ से बस रह गई इतनी दूर, जानें- टोटल कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button