Rapper badshah ends his long running dispute with honey singh in dehradun concert

Badshah Ends Dispute With Honey Singh: बादशाह इंडियन रैपर और सिंगर हैं. वह ज्यादातर एल्बम्स के लिए गाने गाते हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है. आज भले दी देश में कई रैपर्स आ गए हों, लेकिन एक वक्त था जब रैपर में सिर्फ हनी सिंह का सिक्का चलता था. उनके गाए कोई भी गाने के व्यूज करोड़ों में होते थे. उस दौर में बादशाह हनी सिंह के काम करते थे, लेकिन दोनों के बीच में एक वक्त पर दूरी आ गई थी. वह दूरी धीरे-धीरे दुश्मनी में बदल गई. लेकिन अब कई साल के बाद बादशाह ने हनी सिंह के साथ दुश्मनी पर विराम लगा दिया है.
बादशाह ने खत्म किया विवाद
देहरादून में एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने अपने फैंस से कहा कि वह इन विवादों पर विराम लगाकर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे जीवन में एक दौर ऐसा भी था जब एक व्यक्ति के खिलाफ मेरे मन में द्वेष था, लेकिन अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं और उस द्वेष को छोड़ आगे बढ़ना चाहता हूं और वह व्यक्ति हैं हनी सिंह’. बादशाह ने आगे कहा, मैं कुछ गलतफहमी के कारण दुखी था. फिर जब हम साथ आए तो मुझे महसूस हुआ कि हमें जोड़ने वाले कम और तोड़ने वाले ज्यादा थे’.
बादशाह ने हनी सिंह को दीं शुभकामनाएं
बादशाह आगे बोले, आज मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैंने वह दौर छोड़ दिया है और अब मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि बादशाह के इन कमेंट्स पर अभी तक हनी सिंह का कोई जवाब नहीं आया है. अब फैंस को उनके जवाब का बेसब्री से इंतजार है. बता दें बादशाह और हनी सिंह दोनों देश के टॉप रैपर्स में से एक हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
माफिया मुंडीर के लिए काम करते थे रैपर्स
करियर के शुरुआती दौर में दोनों रैपर्स एक बैंड के लिए साथ काम करते थे, जिसका नाम था माफिया मुंडीर में. इस बैंड में उनके साथ इक्का, लिल गोलू और रफ्तार जैसे रैपर्स भी थे. इस बैंड ने मिलकर ‘खोल बोतल’, ‘बेगानी नार बुरी’ और ‘दिल्ली के दीवाने’ जैसे कई गाने गाए थे, जो कि फैंस को काफी पसंद आए थे. हालांकि बाद में बादशाह और हनी सिंह के बीच अलगाव हो गया और दोनों का झगड़ा सार्वजनिक हो गया.
यह भी पढ़ें: पैपराजी को हर तस्वीर खींचने के मिलते हैं पैसे, Janhvi Kapoor ने खोला राज, बोलीं- ‘हर सेलेब का है राशनकार्ड…’