Ranbir Kapoor Alia Bhatt and Vicky Kaushal Love And War Shah Rukh Khan To Make A Cameo

Shah Rukh Khan Cameo: एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म लव एंड वॉर इन दिनों काफी चर्चा में है. रिपोर्ट्स है कि शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में शाहरुख खान के साथ एक स्पेशल सीक्वेंस होगा. इसे लेकर शाहरुख और संजय लीला भंसाली की मीटिंग भी हुई थी.
रणबीर और शाहरुख दिखेंगे एक साथ
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो शाहरुख जनवरी 2025 में अपने कैमियो के लिए शूट करेंगे. शाहरुख के किरदार की एंट्री फिल्म के सेकंड हाफ में होगी. जहां वो रणबीर के किरदार को समझाएंगे यानी उनका और रणबीर का कंवर्सेशन वाला सीन होगा. ये एक इंटेंस सीन होने वाला है.
बता दें कि शाहरुख खान ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में भी कैमियो किया था.
बता दें कि ये मूवी 20 मार्च 2026 थिएटर में रिलीज होगी. आलिया और रणबीर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले रणबीर और विक्की की साथ में फोटोज भी वायरल हुई थीं. फोटोज में एक्टर्स को कैजुअल टी-शर्ट और ट्राउजर में देखा गया था. उन्होंने सन ग्लासेज और कैप भी लगाई हुई थी. वो एक फैन के साथ कैमरे पर पोज करते नजर आए थे.
वर्क फ्रंट पर रणबीर को पिछली बार एनिमल में देखा गया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. अब रणबीर के हाथ में दो फिल्में हैं. वो रामायण पार्ट 1 में और लव एंड वॉर में दिखेंगे. वहीं आलिया भट्ट को फिल्म जिगरा में देखा गया था. इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. ये फ्लॉप हो गई थी.
विक्की कौशल की बात करें तो वो फिल्म छावा में नजर आएंगे. उन्हें पिछली बार बेड न्यूज में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- MMS लीक होने पर दिव्या प्रभा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे शोहरत के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं’