मनोरंजन

Ramanand Sagar Ramayan Sita Dipika Chikhaliya Did Not Like Adipurush Actress Kriti Sanon And Om Raut Goodbye Kiss In The Tirupati Temple

Adipurush: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास ‘राम’ तो कृति ‘सीता’ का रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में तिरुपति में लॉन्च किया गया था. इसके बाद फिल्म की स्टार कास्ट दर्शन के लिए तिरुपति मंदिर पहुंची. जहां उनके गुडबाय किस ने विवाद खड़ा कर दिया. अब इसपर रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल प्ले कर चुकीं दीपिका चिखलिया का रिएक्शन सामने आया है.

उनके लिए सिर्फ एक फिल्म होगी रामायण
दीपिका ने आजतक से हुई बातचीत में बताया, ‘आज के एक्टर्स किरदार में घुसते नही हैं, उसके इमोशन्स नहीं समझते हैं. मुझे लगता है कि उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी. कृति आज के जनरेशन की एक्ट्रेस हैं और उन्होंने शायद ही अपनी आत्मा को इस में झोंका होगा. आज की जनरेशन में शायद किसी के गले लगना या फिर उसे किस करना, स्वीट जेस्चर माना जाता होगा, लेकिन उन्होंने कभी खुद को सीता नहीं समझा होगा.’

‘आज की जनरेशन उसे सिर्फ किरदार समझती हैं’
दीपिका ने आगे कहा, ‘मैंने सीता के किरदार को जिया है, वहीं आज की एक्ट्रेस उसे सिर्फ एक किरदार समझ कर निभाती हैं. फिल्म के खत्म होने के बाद उन्हें उसके बाद उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारे वक्त में कोई हमारा नाम तक नहीं लेता था, कई लोग तो हमारे पैर तक छूने लगे थे. हम किसी को गले तक नहीं लगा सकते थे, किस तो दूर की बात है. आदिपुरुष के बाद ये सभी दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे और इसको भूल जाएंगे, लेकिन हमारे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ.’ बता दें कि सोशल मीडिया पर ओम राउत और कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें: Whatt!!!! सारा अली खान ने एयरपोर्ट से चुराया था तकिया, विक्की कौशल ने खोली एक्ट्रेस की पोल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button