उत्तर प्रदेशभारत

घर खेत की नाप जोख, 16 आरोपी गिरफ्तार… देवरिया हत्याकांड पर एक्शन जारी | Deoria murder case UP Police takes action arrests 16 accused

घर-खेत की नाप-जोख, 16 आरोपी गिरफ्तार... देवरिया हत्याकांड पर एक्शन जारी

देवरिया हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को 6 लोगों की हत्या के बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ चुकी है. पुलिस ने अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ ये कार्रवाई थाना रूद्रपुर पुलिस ने की है. देवरिया के फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड के बाद से ही कई आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. वहीं, दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद के बाद हत्याकांड में पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने जांच तेज कर दी है.

मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक प्रेम यादव के घर की नाप की है. साथ ही अधिकारियों ने प्रेम यादव के जमीनों की भी जांच पड़ताल की है. बताया जा रहा है कि मृतक प्रेम यादव का घर खलिहान की जमीन पर बना है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी प्रेम यादव के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है. जमीन की जांच पड़ताल और घर की नपाई के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस की आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किया मामला

सोमवार को फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड में रूद्रपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा-147, 148, 149, 34, 323, 427, 452, 352, 504, 307, 302 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम भी सामने आ गए हैं. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में ये 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम आए सामने

  1. गोरख यादव
  2. श्याम यादव
  3. कुश यादव
  4. परमहंश यादव
  5. रामजी यादव
  6. देवानन्द यादव
  7. दुर्गेश यादव
  8. अनिरूद्ध यादव
  9. रामभवन यादव
  10. राधेश्याम यादव
  11. दिवाकर तिवारी
  12. बेचू राजभर
  13. अर्जुन यादव
  14. परशुराम राजभर
  15. प्रदीप राजभर
  16. फुलगेना यादव

आरोपियों की गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से 01 फावड़ा, 01 लोहे का रॉड, 03 डंडे भी बरामद किए हैं. इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या किया गया. पुलिस ने कहा कि इस हत्याकांड में जो भी आरोपी फरार हैं. उनको भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड पर एक्शन! प्रेम यादव के घर पर चल सकता है बुलडोजर, घायल बच्चे से मिले CM योगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button