मनोरंजन

Ramayan Mandodari aka aparajita bhooshan Know what she does away from acting

Ramayana Mandodari Aparajita Bhooshan: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आती है. अब खबरें हैं कि इसमें ‘मंदोदरी’ का किरदार साउथ एक्ट्रेस काजल राघवानी निभाने वाली हैं. इस रोल के लिए काजल का नाम सामने आने के बाद लोग रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘मंदोदरी’ बनीं एक्ट्रेस अपराजिता भूषण (Aparajita Bhooshan) को याद करने लगे हैं. चलिए जानते हैं अब वो कहां हैं और क्या करती हैं.

जानिए क्यों मजबूरी में मंदोदरी’ ने शुरू की था एक्टिंग

बहुत कम लोग ये बात जानते हों कि अपराजिकता बॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर भारत भूषण की बेटी हैं. अपराजिकता ने अपने पति की मौत के बाद मजबूरी में एक्टिंग राह पकड़ी थी.क्योंकि जब उनके पति गुजरे तो वो दो बच्चों की मां थी और उन्हें घर का खर्चा चलाने के लिए काम शुरू करना पड़ा.

मजबूरी में शुरू की एक्टिंग, ‘रामायण’ ने दिलाया फेम, अब एक्टिंग से दूर ये काम कर रही हैं ‘मंदोदरी’

डबिंग से शुरू किया था अपराजिकता ने सफर

अपराजिकता सीधे एक्टिंग में नहीं आई बल्कि उनकी शुरुआत डबिंग के काम से हुई थी. फिर एक दिन उन्हें मंदोदरी के रोल की जानकारी मिली और वो ऑडिशन के लिए पहुंची और सिलेक्ट भी हो गई. अपराजिकता ने इस रोल को पूरी शिद्दत से निभाया था. यही वजह है कि आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं.

एक्टिंग से दूर क्या करती हैं अपराजिकता?

‘रामायण’ से अपराजिता को खूब फेम मिला. इसके बाद उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम भी किया. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘गुप्त’ में देखा गया था. इसके बाद वो एक्टिंग से दूर हो गई. अब वो पुणे में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने के बाद लेखन और बतौर मोटिवेशनल स्पीकर अपना करियर बनाया है.

कौन हैं रणबीर कपूर की सीता?

बात करें रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ की तो इसको लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म में एक्टर राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं सीता का रोल फिल्म में साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस साई पल्लवी निभाने वाली हैं. जो अपनी सादगी से हमेशा फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं.

ये भी पढ़ें –

Cannes 2025 में भोजपुरी हसीना Neha Malik का जलवा, समंदर किनारे क्लीवेज फ्लॉन्ट कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button