Rakul Preet Singh Take A Bath In Minus 15 Degrees Ice Cold Water Watch Video Here

Rakul Preet Singh Latest Video: बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल की एक्टिंग और खूबसूरती के लिए रकुल प्रीत का नाम काफी जाना जाता है. फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं रकुल प्रीत सिंह का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिकिनी पहने माइनस 15 डिग्री ठंडे बर्फ के पानी में डुबकी लगाती हुईं नजर आ रही है. सशल मीडिया रकुल का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.
बर्फ के पानी में रकुल ने लगाई डुबकी
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में रकुल प्रीत सिंह का नाम शुमार होता है. सोशल मीडिया पर भी रकुल प्रीत काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में शनिवार को रकुल प्रीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रकुल बिकिनी पहने हुए बर्फ के पानी में डुबकी लगा रही हैं. इस दौरान आपकी नजर रकुल के कंधे पर लगे पैन रिलीफ पैचेस पर भी पड़ेगी.
इस वीडियो के कैप्शन में रकुल ने लिखा है कि- क्रायो माइनस 15 डिग्री में कोई और भी.दरअसल -15 डिग्री ठंडे पानी में रकुल ने क्रायोथेरपी ली है, जो कोल्ड थेरेपी के नाम भी जानी जाती है. ये थेरेपी स्कीन के इलाज और कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए ली जाती है. सोशल मीडिया पर फैंस रकुल प्रीत सिंह के इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं. जिसके चलते एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब छा रहा है.
रकुल की इस फिल्म ने जीता सबका दिल
बीते समय में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) फिल्म ओटीटी फिल्म ‘कठपुतली, छत्तरीवाली के अलावा थैंक्य गॉड’ में भी नजर आई हैं. लेकिन रकुल की ‘छत्तरीवाली’ (Chhatriwali) ने हर किसी का दिल जीता है. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो आप रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर ले सकते हैं.