मनोरंजन

Aamir khan revealed he hired private security for girlfriend gauri spratt requests paps to be kind with her

Aamir Khan On Girlfriend Gauri: आमिर खान 14 मार्च यानी आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे से एक दिन पहले सुपरस्टार ने अपने इस खास दिन को मीडिया और पैपराजी के साथ मनाया था. इस दौरान आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड से सभी को इंट्रोड्यूस कराया और कंफर्म किया कि वे रिलेशनशिप में हैं. उनकी गर्लफ्रेंड का नाम गौरी स्प्रैट है और अब आपको जानकर हैरानी होगी कि गौरी के लिए आमिर ने प्राइवेट सिक्योरिटी हायर की हुई है.

इस दौरान आमिर खान ने ये खुलासा किया कि अपना रिलेशनशिप मीडिया के सामने कंफर्म करने से पहले उन्होंने गौरी को इसके लिए तैयार किया था. उन्होंने रिक्वेस्ट की कि मीडिया उनके लिए काइंड रहे. आमिर ने कहा- ‘मैंने उन्हें ये बताने की कोशिश की है कि ये कैसा होगा, मीडिया का पागलपन कैसा होगा और उन्हें इसके लिए कुछ हद तक तैयार किया है. उन्हें इसकी आदत नहीं है. लेकिन हमें उम्मीद है कि आप लोग दयालु होंगे.’

गर्लफ्रेंड गौरी के लिए आमिर ने रखी सिक्योरिटी
आमिर खान से जब पूछा गया कि क्या वे गौरी स्प्रैट के लिए किसी तरह की सिक्योरिटी हायर करने जा रहे हैं. इसपर सुपरस्टार ने बताया कि वे ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने कहा- ‘मैंने पहले ही ऐसा कर लिया है. लेकिन ये सिर्फ मेरी अपनी शांति के लिए है. बता दें कि गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाते हुए आमिर खान ने कहा था- मैं किसी ऐसे शख्स की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे और वो ये हैं. गौरी और मैं 25 साल पहले मिले थे और अब हम पार्टनर हैं. हम एक-दूसरे के लिए बहुत सीरियस और कमिटेड हैं. हम डेढ़ साल से साथ हैं.’

गौरी से शादी करेंगे आमिर खान?
वहीं गौरी स्प्रैट से शादी करने के सवाल पर आमिर खान ने कहा था- ‘मुझे नहीं पता कि 60 साल की उम्र में मेरी शादी की शोभा बढ़ती है या नहीं. मेरे बच्चे बहुत खुश हैं. मैं बहुत लकी हूं कि मेरी एक्स वाइव्स के साथ मेरे इतने अच्छे रिश्ते हैं.’

ये भी पढ़ें: अयान मुखर्जी के पिता के निधन पर दोस्त को हिम्मत बंधाने पहुंचे रणवीर-आलिया, जया बच्चन ने काजोल को लगाया गले

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button