मनोरंजन

rakhi sawant says she will not ask for help to salman khan and shah rukh khan for getting bail bheekhari ho gayi hu main

Rakhi Sawant On Returning India: ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत लंबे समय से भारत में नहीं हैं. वे काफी समय से दुबई में फंसी हैं. हाल ही में राखी ने खुलासा किया है कि वे गिरफ्तार होने के डर से भारत नहीं लौट रही हैं. उन्होंने कहा है कि अगर वे अरेस्ट होती हैं तो शाहरुख खान और सलमान खान तुरंत उनकी बेल करा देंगे. लेकिन अब वे उनसे मदद नहीं मांगेगी. 

इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए राखी सावंत ने अपने भारत ना लौटने की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि अगर वे भारत वापस आईं तो उनपर जो केस चल रहे हैं उसे लेकर उन्हें पुलिस अरेस्ट कर लेगी.

‘कब तक भीख मांगती रहूंगी?’
राखी सावंत ने कहा- ‘मैं किसी की मदद नहीं मांगती हूं, ये मेरी जंग है. सलमान भाई, फराह खान और शाहरुख जी तो एक सेकेंड में मेरी बेल करा देंगे. लेकिन में किसी की मदद नहीं मांग रही हूं. ये मेरी जंग है, मैं कब तक हाथ फैलाती रहूंगी सभी के सामने, कब तक भीख मांगती रहूंगी. जीती जागती भिखारन हो गई हूं मैं. मुझे हिंदुस्तान के कानून पर विश्वास है कि जब मेरा गुनाह ही नहीं है तो क्यों मुझे सजा दी जा रही.’ 


पीएम मोदी से राखी ने मांगी थी मदद
राखी सावंत ने कुछ समय पहले दुबई से अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो रोते हुए मदद मांगती दिखी थीं. वीडियो में राखी प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी से मदद की गुहार लगाती नजर आई थीं. उन्होंने कहा था कि वे अपने देश लौटना चाहती हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब उनकी बेल हो जाए और वे बिना किसी कानूनी रुकावट के देश वापसी कर सकें.

क्या है मामला?
बता दें कि राखी सावंत पर उनके एक्स-हस्बैंड आदिल दुर्रानी ने केस किया है. दरअसल राखी ने दुबई में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी और इसे लेकर ही आदिल ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: ‘इंडस्ट्री की बेरहमी ने उनके अंदर की औरत को मार दिया था…’, कोरियोग्राफर सरोज खान के गुस्सैल रवैये पर टेरेंस लुईस का खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button