मनोरंजन

Rakesh Roshan why he never quit Bollywood despite failures Hrithik roshan | कई बार फेल होने के बावजूद Rakesh Roshan ने क्यों नहीं छोड़ा बॉलीवुड? बोले

Rakesh Roshan News: फिल्ममेकर राकेश रोशन की डॉक्यू सीरीज ‘द रोशन्स’ काफी चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन ने अपनी करियर जर्नी और फैमिली के बारे में बात की. शो में ऋतिक ने बताया कि कैसे Nagrath से उनका सरनेम रोशन पड़ा.

बता दें कि इस सीरीज को शशि रंजन ने डायरेक्ट किया है. सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

राकेश रोशन ने बताया क्यों नहीं छोड़ा बॉलीवुड?

सीरीज के तीसरे एपिसोड में राकेश की एक असफल एक्टर से एक ब्लॉकबस्टर निर्देशक तक की जर्नी को दिखाया गया. उनसे जब पूछा गया कि क्या एक्टर और फिर निर्माता के रूप में कई बार फेल होने के बाद उन्हें फिल्में छोड़ने की सलाह दी गई थी.


इस पर राकेश ने कहा, ‘मैं कभी किसी के कहने पर आता नहीं हूं. हो सकता है कहा भी होगा तो मैंने सुना नहीं होगा. मुझे अंदर से पता था कि मैं कुछ और कर भी नहीं सकता हूं. मुझे कुछ आता ही नहीं था.  मैं पढ़ा-लिखा नहीं था तो मुझे कोई नौकरी भी नहीं मिलती.’

इन फिल्मों में की एक्टिंग 

बता दें कि राकेश रोशन ने एक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. उन्होंने घर घर की कहानी, मन मंदिर, पराया धन, सीमा, आंखों आंखों में, एक कुंवारी एक कुंवारा, नफरत, गूंज,जख्मी, बुलेट जैसी कई फिल्में की. लेकिन फिल्मों में उन्हें वो सक्सेस हासिल नहीं हुई.

डायरेक्शन में मिली सफलता

राकेश रोशन को डायरेक्शन में सफलता मिली. उन्होंने खुदगर्ज, खून भरी मांग, काला बाजार, खेल, किंग अंकल, करण अर्जुन, कोयला, कहो ना…प्यार है, कारोबार,कोई मिल गया, कृष, कृष 3 जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. बेटे ऋतिक रोशन के लिए भी उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट की.

ये भी पढ़ें- कभी मसाज किया, कभी गोद में सुलाया… कैंसर की जर्नी में यूं हिना खान का साथ दे रहे बॉयफ्रेंड रॉकी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button