ipl 2025 schedule update first match set to happen kkr vs rcb claims reports indian premier league schedule

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने वाला है. एक नए अपडेट अनुसार सीजन का शुरुआती मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. अभी पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन 22 मार्च को कोलकाता बनाम बेंगलुरु मैच से सीजन का आगाज होगा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को भी अपना पहला मैच घरेलू मैदान में खेलने का अवसर मिलेगा. 23 मार्च को हैदराबाद टीम की भिड़ंत राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय मैदान में राजस्थान रॉयल्स से होगी.
क्रिकबज अनुसार पिछले दिनों आईपीएल 2025 के शेड्यूल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन BCCI ने अभी भी आगामी सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया है. मगर बोर्ड ने सभी टीमों के साथ अहम मुकाबलों की तारीखें साझा कर दी हैं. RCB के मैच से सीजन की शुरुआत हो रही होगी, जिसने हाल ही में 31 वर्षीय रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी है. रिपोर्ट में फाइनल की तारीख भी उजागर कर दी गई है. फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
इन मैदानों में खेले जाएंगे IPL 2025 के मैच
आईपीएल के मैच आमतौर पर अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, मुल्लांपुर, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद में खेले जाते हैं. इस बार कुछ मैच गुवाहाटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे. गुवाहाटी का मैदान राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होमग्राउंड होगा. राजस्थान यहां 26 और 30 मार्च को मैच खेलेगी और इन दो मैचों में राजस्थान की प्रतिद्वंदी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगी.
दूसरी ओर पिछले साल की तरह धर्मशाला का मैदान पंजाब किंग्स के कुछ मैचों की मेजबानी करेगा. बताया जा रहा है कि धर्मशाला में इस सीजन 3 मैच खेले जा सकते हैं. ये अपडेट पहले सामने आया था कि पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे. वहीं क्वालीफायर और फाइनल मैच कोलकाता होस्ट करेगा.
यह भी पढ़ें: