Rajkumar Kohli made many actors overnight stars but could not save son Armaan Kohli career

Rajkumar Kohli News: राजकुमार कोहली इंडस्ट्री के जाने-पहचाने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था. उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों खास जगह रखती हैं. राजकुमार कोहली ने 70 और 80 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए एक्टर्स को पहचान दिलाई, इस लिस्ट में रीना रॉय और विनोद खन्ना जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं. लेकिन राजकुमार कोहली अपने बेटे अरमान कोहली का करियर नहीं बचा पाए थे.
राजकुमार कोहली ने दी ये फिल्में
बता दें कि राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर को लाहौर में हुआ था. उन्होंने कहानी हम सब की, नागिन, जानी दुश्मन, मुकाबला, बदले की आग, नौकर बीवी का, राज तिलक, साजिश, औलाद के दुश्मन जैसी शानदार फिल्में दीं. उनकी फिल्मों में सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे स्टार्स फीचर हुए.
अपने पिता से इंस्पायर होकर अरमान कोहली ने भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बारे में सोचा था. उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई पर बॉक्स ऑफिस पर फेल हुए. अरमान कोहली ने 1992 में अपने पिता की फिल्म विरोधी से डेब्यू किया था. सुनील दत्त, गुलशन ग्रोवर, धर्मेंद्र और अनिता राज जैसे स्टार्स के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. राजकुमार कोहली अपने बेटे के करियर को बचा नहीं पाए.
बता दें कि 2023 में राजकुमार कोहली का निधन हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो अपने पीछे 150 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़कर गए.
इन फिल्मों में दिखे अरमान कोहली
अरमान कोहली ने फिल्म बदले की आग और राज तिलक में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. वो फिल्म दुश्मन जमाना, कोयल, कोहरा, वीर, कहर, जुआरी, दुश्मनी, जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी, मौका जैसी फिल्में कीं. आखिरी बार उन्हें सलमान खान की फिल्म प्रेम रत्न धन पाओ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Singham Again के साथ क्लैश नहीं करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, फिल्म पोस्टपोन करने के लिए रोहित शेट्टी को किया फोन?