India South Africa 2nd T20 Match Port Elizabeth Weather Report Here Know Latest Sports News

IND vs SA 2nd T20 Weather Forecast: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. पहला टी20 बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा. वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने-सामने होगी. लेकिन क्या दूसरे मुकाबले में भी फैंस को मायूस होना पड़ेगा? क्या पोर्ट एलिजाबेथ में भी बारिश विलेन बनेगी?
क्या मैच के दिन पोर्ट एलिजाबेथ में बारिश होगी?
मौसम विभाग की मानें तो फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, डरबन टी20 की तरह पोर्ट एलिजाबेथ में भी बारिश विलेन बन सकती है. यानी, मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. शाम 5 बजे बारिश के आसार 20 फीसदी हैं. इसके अलावा आर्द्रता 73.5% रहने की उम्मीद है. जबकि तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. वहीं, यह मुकाबला स्थानीय समयनुसार शाम 5 बजे शुरू होगा. लेकिन अच्छी खबर है कि मैच के बीच में ओस के आने की संभावना बिल्कुल नहीं है.
तेज गेंदबाजों को पिच से मिलेगी मदद…
वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि चूंकि आसमान में बादल छाए रहेंगे, इस कारण तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी. लेकिन इस विकेट पर स्पिनर के लिए ज्यादा मदद होने के आसार नहीं हैं. बताते चलें कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 8.30 बजे शुरू होगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-