rajasthan royals needs 176 runs to win against sunrisers hyderabad to reach final ipl 2024 qualifier 2 srh vs rr

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 175 रन बना लिए हैं. आईपीएल 2024 का यह दूसरा क्वालीफायर मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए, जिनके बल्ले से 34 गेंद में 50 रन की पारी निकली. ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले ओवरों के भीतर ही SRH के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया था और उनके अलावा मिडिल ओवरों में आवेश खान की गेंदबाजी ने भी कहर ढाया. बोल्ट और आवेश खान, दोनों ने इस मैच में तीन-तीन विकेट लिए. क्लासेन के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में 37 रन बनाए और ट्रेविस हेड ने भी 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. मिडिल ओवरों में खराब बैटिंग के चलते SRH चेपॉक की बैटिंग पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही है.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले ओवर में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद वो ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने आते ही गेंद को बाउंड्री रेखा पर भेजना शुरू कर दिया था. त्रिपाठी बहुत अच्छे टच में लग रहे थे और अपनी 15 गेंद की पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे, लेकिन पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें आउट कर दिया. इसी ओवर में एडन मारक्रम भी मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अच्छी शुरुआत के बावजूद SRH का स्कोर पावरप्ले ओवरों के भीतर 68 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से रन गति बहुत धीमी हो चुकी थी और दबाव में आकर नितीश रेड्डी और अब्दुल समद आउट हो गए. इस बीच हेनरिक क्लासेन ने 18वें ओवर में फिफ्टी पूरी की, लेकिन इससे पहले वो तूफानी अंदाज में पारी को फिनिश कर पाते तभी संदीप शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. शहबाज़ अहमद ने 18 गेंद में 18 रन बनाए. निरंतर विकेट गिरते रहने के चलते SRH निर्धारित 20 ओवरों में 175 रन ही बना पाई है.
स्पिन गेंदबाजों की जमकर कुटाई
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. एक तरफ रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवरों में ही 43 रन लुटा दिए. उनके लिए यह स्पेल इसलिए भी खराब रहा क्योंकि वो एक भी विकेट नहीं ले पाए. दूसरी ओर युजवेंद्र चहल भी कोई विकेट नहीं चटका पाए और उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 34 रन दिए. दोनों स्पिनरों ने मिलाकर SRH के खिलाफ 8 ओवरों में 77 रन लुटाए. दूसरी ओर तेज गेंदबाजों ने 12 ओवरों में कुल 97 रन दिए और पारी में गिरे सभी 8 विकेट पेसर्स ने लिए.
यह भी पढ़ें:
PCB ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया पाकिस्तान टीम का एलान, इस स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह