खेल

Rajasthan Royals Beat Chennai Super Kings Points Table Update RR Vs CSK IPL 2025 Latest Sports News

IPL Points Table Update: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा दिया. इस तरह राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत मिली. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स पर राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला? अब राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं.

अब प्वॉइंट्स टेबल में कितना हुआ बदलाव?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बाद दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स के भी 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद क्रमशः लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात जायंट्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का नंबर है. दरअसल, इन टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टीमें प्वॉइंट्स टेबल में आगे-पीछे हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक मुंबई इंडियंस को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

राजस्थान रॉयल्स को मिली सीजन की पहली जीत

बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रनों का स्कोर बनाया. राजस्थान रॉयल्स के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 81 रन बनाए. रियान पराग ने 28 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और मथीसा पथिराणा ने 2-2 विकेट लिए. रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली.

राजस्थान रॉयल्स के 182 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 176 रन बना सकी. इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 63 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 22 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए वानेंदू हसारंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

CSK vs RR: चेन्नई को धोनी भी नहीं जिता सके मैच, राणा-हसरंगा के दम पर राजस्थान ने दर्ज की पहली जीत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button