भारत

Rajasthan Politics PMO Replies On Gehlot Claims Being Not Invited In PM Modi’s Program | गहलोत का दावा- पीएम मोदी के प्रोग्राम से हटाया मेरा भाषण, PMO का जवाब

PM Modi In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (27 जुलाई) को राजस्थान के सीकर क्षेत्र के शेखावटी में पधार रहे हैं लेकिन उनके इस दौरे पर विवाद हो गया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में उनका भाषण हटा दिया गया. जिस पर पीएमओ ने जवाब देते हुए लिखा कि हमने तो आपको बुलाया था लेकिन आपके ऑफिस ने आपके इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर मना कर दिया. 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के मुताबिक हमने आपको विधिवत आमंत्रित किया गया था और आपके भाषण को समयय भी निर्धारित किया था. लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप इस कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे.

‘आपका हार्दिक स्वागत है’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि हमने पहले भी आपको पीएम के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है, और वहां पहुंचकर आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा भी बढ़ाई है. यदि आप आज के कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो आपका हार्दिक स्वागत है. पीएम मोदी जिन कार्यों का उद्घाटन करेंगे उनके शिलापट्ट पर भी आपके नाम का जिक्र किया गया है. यदि हाल ही में लगी चोट के कारण आपको कोई शारीरिक परेशानी नहीं हो तो आपकी उपस्थिति हमारे लिए अमूल्य है.  

सीएम गहलोत ने क्या कहा था? 
पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजस्थान के सीएम ने दावा किया था कि उनको आज के कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था. इसलिए उन्होंने ट्वीट करके कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं. आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहे दिल से स्वागत करता हूं. 

आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार और केंद्र की भागीदारी का परिणाम है. इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपये है जिसमें 2,213 करोड़ केंद्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है. मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं.

Monsoon Session: ‘मणिपुर में राहुल गांधी ने लगाई आग’, राज्यसभा में दिखा स्मृति ईरानी का रौद्र रूप, कांग्रेस पर जमकर बरसीं



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button