Rajasthan Crime Man Flees With Daughter In Law On Bike Husband Pleads Police As He Did Not Return Even After 1 Month

Shocking Extramarital-Affairs: राजस्थान के बूंदी जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक ससुर अपनी ही पुत्रवधू के प्यार में पड़ गया और उसके साथ करीब एक महीने से फरार है. अपने पिता की करतूत से परेशान बेटे ने पत्नी को तलाशने की गुहार पुलिस से लगाई है. पुलिस के मुताबिक वह शिकायत के आधार पर ससुर और बहू दोनों को ढ़ूढ़ने की पूरी कोशिश कर रही है.
बेटे की गैरमौजूदगी का उठाया फायदा
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक का नाम पवन वैरागी है. पवन बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिलोर गांव का रहने वाला है. पवन वैरागी ने कहा कि वह मजदूरी का काम करता है और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर ही रहता है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी गैर मौजूदगी में उसके पिता ने उसकी पत्नी को बरगला लिया.
पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी बहुत सीधी है. उससे उसे एक 6 माह की बेटी भी है. बेटे का आरोप है कि उसके पिता रमेश वैरागी ने उसकी पत्नी के सीधे स्वभाव का फायदा उठाया है. इसके चलते उसने ये कारनामा अंजाम दिया है. साथ ही उसने आरोप लगाया है कि पहले भी उसका पिता उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करता था.
वेलेंटाइन डे के दिन से दोनों है फरार
पुलिस ने बताया कि यह घटना 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन की है. अपनी बेटी की उम्र की बहू के प्यार में पड़े ससुर का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है. पुलिस को संदेह है कि महिला अपनी रजामंदी से ससुर के साथ गई है. महीनेभर से गायब दोनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस उनकी तालाश में जगह-जगह छापामारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Scotland Crime: ATM के बाहर चाकू की नोक पर ‘गलती से’ अपने ही बेटे को लूटने की कोशिश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल