Airtel 5G Service Reached To 19 Cities Latest In Pune Know About All Cities

Airtel 5G: भारतीय एयरटेल के 5G नेटवर्क ने देश के 19 शहरों में एंट्री कर ली है. अब इन शहरों के यूजर्स 30 से 40 गुना तेज इंटरनेट स्पीड का आनंद ले पाएंगे. भारत की दिग्गज टेलीकम्युनिकेशन कंपनी जियो और एयरटेल ने कुछ समय पहले भारत में 5G नेटवर्क की सेवा शुरू की थी. इसके बाद लगातार दोनों ऑपरेटर नेटवर्क के क्षेत्र को बढ़ा रहे हैं. इस बीच आज एयरटेल ने घोषणा की कि एयरटेल 5G प्लस सर्विस पुणे के ग्राहकों के लिए लाइव हो चुकी है. यानी अब पुणे के ग्राहक भी 5जी इंटरनेट स्पीड का मजा ले पाएंगे. जानिए एयरटेल की 5G सर्विस किन-किन शहरों तक पहुंच गई है.
इन शहरों में शुरू हुई 5G सेवा
एयरटेल की 5 की सर्विस अब कुल 19 शहरों में पहुंच चुकी है. लेटेस्ट में ये पुणे में लॉन्च हुआ है. पुणे के अलावा गुरुग्राम, गुवाहाटी, पानीपत, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, नागपुर, सिलीगुड़ी, गांधीनगर, अहमदाबाद, हैदराबाद, इंपाल, शिमला, बेंगलुरु, विशाखापट्टनम, लखनऊ और पटना शामिल है.
जियो ने पेश किए 5G प्लान, देने होंगे इतने रूपये
News Reels
जियो और भारतीय एयरटेल ने कुछ समय पहले 5G नेटवर्क को कुछ शहरों में लाइव किया था. इस बीच जियो ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों के लिए न्यू ईयर प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने 2023 रुपये का प्लान ग्राहकों के लिए पेश किया है जिसमें हर दिन 2.5 जीबी हाई स्पीड 5G डाटा 252 दिनों के लिए ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने अलग से 5G प्लान अभी नहीं निकाला है लेकिन इस प्लान में ग्राहकों को हाई स्पीड 5gb डाटा मिलेगा.
ध्यान दें, जियो के ग्राहक तभी 5जी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे जब वह 239 रुपये का रिचार्ज अपने मोबाइल फोन पर करेंगे. 239 रुपये से ऊपर के सभी अनलिमिटेड प्लान 5जी डाटा के लिए एलिजिबल है. यानी इन प्लान्स में ग्राहक 5G डाटा का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: New Year Offer: नए साल के लिए JIO ने लॉन्च किया 2023 रुपये का खास प्लान, मिलेगा हाई स्पीड 630GB 5G डेटा