Raj Kapoor 100th Birth Anniversary Rekha Got Emotional to see showman Posters See her pics Alia Bhatt Ranbir Kapoor Kareena kapoor


बीती रात राजकपूर की 100वीं जयंती के जश्न में रेखा ने एक बार फिर अपने अंदाज से महफिल लूट ली.

इवेंट में रेखा गोल्डन ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डन वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं.

बालों में गजरा, माथे पर बिंदिया और कानों में गोल्ड झुमकों के साथ रेड लिप्स्टिक लगाए रेखा इस उम्र में भी बला की खूबसूरत लग रही थीं.

इस दौरान आलिया भट्ट खुद रेखा को रिसीव करने के लिए पहुंची थी. तस्वीर में रेखा आलिया का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं.

रेखा और आलिया भट्ट ने एक साथ पैप्स के लिए तस्वीरें भी क्लिक कराईं. आलिया भट्ट भी व्हाइट कलर की साड़ी में गजब ढा रही थीं.

वहीं रेखा इस दौरान राजकपूर की तस्वीर को देखकर इमोशनल भी नजर आईं.

रेखा ने राजकपूर की तस्वीर को छुआ और उनकी आंखें शो मैन को याद कर नम दिख रही थीं.

रेखा ने राजकपूर की तस्वीर के आगे सजदे में सिर भी झुकाया था और फिर उन्होंने शोमैन की फोटो को किस भी किया.

इस तस्वीर में रेखा राजकपूर के पोस्टर्स को निहारती हुई नजर आ रही हैं.

रेखा ने इस दौरान रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए.

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Published at : 14 Dec 2024 07:12 AM (IST)