Alia Bhatt Won Hollywood Spotlight Award 2023 For RRR

Alia Bhatt wins Spotlight Award: बंपर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद अब एसएस राजामौली की RRR अवॉर्ड्स बटोरने में लगी है. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के साल 2023 के इवेंट में इस फिल्म ने एकसाथ पांच अवॉर्डस अपनी झोली में डाले हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म RRR के लिए स्पॉटलाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है तो वहीं जूनियर NTR को भी स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला है. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई.
आलिया को मिला RRR के लिए अवॉर्ड
वहीं आलिया और जूनियर एनटीआर को ये ट्रॉफी भेजने के बारे में अपडेट देते हुए HCA के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि, ‘आरआरआर’ के फैंस, हम आपके साथ जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट से अवॉर्ड शेयर करना चाहते हैं. जो हम उन्हें अगले हफ्ते भेज देंगे. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद..हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन #RRRGoesGlobal #RRRMovie #AliaBhatt #NTRAmaRaoJr.” बता दें कि इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर 2023 में बेस्ट सॉन्ग के लिए नामांकित किया गया है. जिसके रिजल्टी की घोषणा 12 मार्च को की जाएगी.
Dear RRR supporters & fans,
We would like to share with you the awards for N.T Rama Rao Jr. & Alia Bhatt.
We will be sending them out next week.
Thank you for all your love and support.
The Hollywood Critics Association #RRRGoesGlobal #RRRMovie #AliaBhatt #NTRamaRaoJr pic.twitter.com/fvc7stfXqD
— Hollywood Critics Association (@HCAcritics) March 3, 2023
आलिया और अजय देवगन ने किया था कैमियो
फिल्म ‘आरआरआर’ मार्च 2022 में रिलीज हुई थी. जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में दिखे थे. वहीं आलिया भट्ट ने इस फिल्म में राम चरण की पत्नी का रोल निभाया था. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी फिल्म में कैमियो किया था. फिल्म ने कई कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे और ये बॉक्स ऑफिस पर एक मेगा ब्लॉकबस्टर रही थी. कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने थिएटर रन के दौरान 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
बता दें कि आलिया भट्ट ने कुछ महीनों पहले ही एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. जिसका नाम राहा रखा गया है.
यह भी पढ़ें-