खेल

Railways bowlers who can dismiss Virat Kohli on Ranji Trophy return Karn Sharma Kunal Yadav DELHI vs RAILWAYS latest sports news

Bowlers Who May Out Virat Kohli, DEL vs RLYS: रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और रेलवे की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, यह मुकाबला फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे हैं. विराट कोहली के फैंस को उम्मीद है कि पूर्व कप्तान अपने डोमेस्टिक कमबैक में जरूर बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन क्या वह फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतर पाएंगे? बहरहाल इस सवाल का जवाब तो वक्त आने पर मिलेगा, लेकिन हम आपको रेलवे के उन 2 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो विराट कोहली सस्ते में आउट कर सकते हैं.

करण शर्मा

रेलवे के गेंदबाज करण शर्मा से विराट कोहली को सावधान रहना होगा. दरअसल आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में विराट कोहली स्पिन के सामने संघर्ष करते रहे हैं. पिछली 43 पारियों में विराट कोहली 27 बार स्पिनरों का शिकार बने हैं. वहीं, करण शर्मा काफी अनुभवी गेंदबाज हैं. अब तक 90 फर्स्ट क्लास मैचों में करण शर्मा 256 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा करण शर्मा आईपीएल 2023 और आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रहे हैं, लिहाजा वह भलीभांति जानते हैं कि विराट कोहली की कमियां क्या हैं? इस बल्लेबाज को गेंद कहां डालनी है?

कुणाल यादव

करण शर्मा के अलावा कुणाल यादव से विराट कोहली को बचकर रहना होगा. हालांकि, कुणाल यादव के पास बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन इस गेंदबाज के आंकड़े बताते हैं कि वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. कुणाल यादव ने 6 मैचों में विपक्षी टीम के 20 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस समय कुणाल यादव शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लिहाजा वह विराट कोहली के लिए बड़ी मुश्किल बन सकते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि विराट कोहली रेलवे के इन दोनों गेंदबाजों से किस तरह निपटते हैं?

ये भी पढ़ें-

5 साल बाद Ranji Trophy में लौटे KL Rahul का हाल बेहाल, 24 गेंदों तक रन बनाने को तरसते रहे और फिर…

Watch: ‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के बयान पर शोएब अख्तर का मजेदार रिप्लाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button