मनोरंजन

raid 2 box office collection day 3 films recovers budget club the bhootnii hit 3 retro earn this much on saturday

Box Office Collection: सिनेमाघरों में इस वक्त फिल्मों की लंबी कतार पर्दे पर लगी है. ऐसे में दर्शक भी अपने-अपने फेवरेट एक्टर और जोनर की फिल्में देखने थिएटर्स जा रहे हैं. यही वजह है कि एक साथ 6-7 फिल्मों के पर्दे पर होते हुए भी कई फिल्में दमदार कमा रही हैं. हालांकि कुछ फिल्मों का बुरा हाल है और इनकी कमाई लाखों में सिमटकर रह गई है.

रेड 2
अजय देवगन की क्राइम-एक्शन फिल्म ‘रेड 2’ साल 2018 की ‘रेड’ का सीक्वल है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब 1 मई से फिल्म सिनेमाघरों में है और दमदार कमाई कर रही है. दो दिन की शानदार कमाई के बाद तीसरे दिन भी ‘रेड 2’ ने 18.55 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी के साथ 48 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के तीन दिन में अपनी लागत वसूल ली है. ‘रेड 2’ के तीन दिन का कुल कलेक्शन 51.31 करोड़ रुपए हो गया है.


द भूतनी
‘द भूतनी’ भी ‘रेड 2’ के साथ 1 मई को पर्दे पर आई है और क्लैश के बीच गायब होती दिख रही है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 65 लाख और दूसरे दिन 63 लाख रुपए कमाए थे. अब तीसरे दिन शनिवार होने के बावजूद फिल्म महज 69 लाख रुपए ही कमा पाई है. इसी के साथ ‘द भूतनी’ ने तीन दिन में कुल 1.96 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.

The Bhootnii Trailer: Sanjay Dutt Turns Ghostbuster, Mouni Roy Makes  'Naagin' Reference In New Spooky Film - News18

हिट 3
नानी की फिल्म ‘हिट 3: द थर्ड केस’ भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ने फर्स्ट डे 21 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं तीसरे दिन भी ‘हिट 3: द थर्ड केस’ ने 10.4 करोड़ रुपए बटोरे. अब तीन दिन में फिल्म ने कुल 41.9 करोड़ रुपए छाप लिए हैं.

HIT 3 Teaser: When And Where To Watch First And Second Case On OTT Ahead Of  Nani's Telugu Movie Release?

रेट्रो
सूर्या स्टारर फिल्म ‘रेट्रो’ ने पहले दिन 1925 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ दमदार शुरुआत की थी. हालांकि दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई काफी घट गई और ये महज 7.75 करोड़ ही कमा पाई. तीसरे दिन भी फिल्म ने 8 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया.

Retro (2025) - News - IMDb

थंडरबोल्ट्स
एक्शन और साई-फाई हॉलीवुड फिल्म को थंडरबोल्ट्स को सिनेमाघरों में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन 3.85 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़ और तीसरे दिन 2.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तीन दिन में फिल्म ने भारत में कुल 8.07 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.

Marvel's Thunderbolts Release Date Will be Sooner Than Expected

केसरी 2
18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ अब भी पर्दे पर है. रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म ने 46.1करोड़ और दूसरे हफ्ते 28.65 करोड़ रुपए कमाए थे. 15वें दिन भी फिल्म 1.15 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही. वहीं अब 16वें दिन भी (तीसरा शनिवार) ‘केसरी 2’ ने 1.85 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button