मनोरंजन

raid 2 actor ajay devgn upcoming superhit films sequals shaitaan 2 singham 4 drishyam 3 golmaal 5

Ajay Devgn Upcoming Films: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में छा गई है. फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है. ‘रेड 2’ साल 2018 की फिल्म रेड का सीक्वल है जो कि अजय देवगन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. ‘रेड 2’ के बाद भी एक्टर के पास एक के बाद एक कुल 7 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल्स पाइपलाइन में हैं.

शैतान 2
अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ 2024 में पर्दे पर आई थी. ये फिल्म साउथ फिल्म ‘वश’ का रीमेक थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. ‘शैतान’ की शानदार कमाई के बाद मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल ‘शैतान 2’ अनाउंस कर दिया है.

Watch Shaitaan | Netflix

सिंघम 4
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम’ के दो पार्ट बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे. लेकिन तीसरा पार्ट बुरी तरह फ्लॉप हो गयाय इसके बावजूद ‘सिंघम 4’ बनाने की तैयारी की जा रही है जिसके जरिए अजय देवगन एक बार फिर पुलिस की वर्दी में पर्दे पर लौटेंगे.

Ajay Devgn set to resume "Singham Again" in Jan - The Statesman

दे दे प्यार दे 2
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुलप्रीत सिंह भी थे. फिल्म की सक्सेस के बाद अब अजय फिल्म का सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ लेकर आ रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

De De Pyaar De 2 (2025) - IMDb

सन ऑफ सरदार 2
2012 में रिलीज हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के जरिए अजय देवगन ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. अब एक्टर 13 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट लाने वाले हैं. हालांकि फिलहाल ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.

Son of Sardaar (2012) - IMDb

धमाल 4
कॉमेडी फिल्म ‘धमाल’ के चार पार्ट पहले ही दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर चुके हैं. अब अजय देवगन ‘धमाल 4’ की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि इस फिल्म को लेकर ज्यादा अपडेट्स सामने नहीं आई हैं.

गोलमाल 5
अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल’ के सभी सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं. शानदार सक्सेस के बाद अजय देवगन बहुत जल्द फिल्म का पांचवां सीक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button