मनोरंजन

Golden Globe Awards 2023 Film RRR Song Naatu Naatu Best Original Song Bollywood And South Celebs Reaction

Bollywood And South Stars Reaction On RRR Song Achievement: आरआरआर की सक्सेस स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) में भी इस फिल्म की गूंज सुनने को मिली है. साल 2023 के धमाकेदार आगाज के साथ फिल्म आरआरआर  के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग से सम्मानित किया गया है. फिल्म आरआरआर ऑस्कर के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई थी. गोल्डन ग्लोब अवार्ड में मिली कामयाबी के बाद फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर तो खुशी से झूमते नजर आ ही रहे हैं साथ ही साथ उन्हें बॉलीवुड और फैंस का भी शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर इस विनिंग मूमेंट की कई वीडियोस देखने को मिल रही हैं. स्टारकास्ट के चेहरे पर छाई खुशी का ये नजारा देख सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ आरआरआर की ही चर्चा हो रही है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस गाने की सक्सेस को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. किसी ने रामचरण की पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी खुशी को जगजाहिर किया है तो किसी ने इनकी सक्सेस पर स्पेशल पोस्ट करते हुए उनको मुबारकबाद दी है. कियारा आडवाणी ने राम चरण की पोस्ट पर कमेंट करते हुए इमोजी बनाकर अपनी खुशी जाहिर की है.


news reels

अमिताभ बच्चन ने आरआरआर की स्टारकास्ट को अलग अलग भाषा में विश किया है, और लिखा -गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के लिए आरआरआर की स्टारकास्ट को बधाई, ये एक सबसे डिजर्विंग कामयाबी हासिल की है…


हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा -एंड ईट बिगिंस…. #नाटूनाटू..

 

चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा –  क्या शानदार हिस्टोरिकल अचीवमेंट है… गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

अनुष्का शेट्टी स्टारकास्ट की फोटो का कोलाज बनाकर शेयर करती हुई लिखती हैं-मैं बहुत खुश और गर्व महसूस कर रही हूं…

एसएस राजामौली की तस्वीर शेयर करते हुए आर्य सुकु ने लिखा- मेरा हीरो


आलिया भट्ट ने अपनी स्टोरी में हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी एक्ससिटेमेंट दिखाई है.


यह भी पढ़ें-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं! 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button