Golden Globe Awards 2023 Film RRR Song Naatu Naatu Best Original Song Bollywood And South Celebs Reaction

Bollywood And South Stars Reaction On RRR Song Achievement: आरआरआर की सक्सेस स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) में भी इस फिल्म की गूंज सुनने को मिली है. साल 2023 के धमाकेदार आगाज के साथ फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग से सम्मानित किया गया है. फिल्म आरआरआर ऑस्कर के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई थी. गोल्डन ग्लोब अवार्ड में मिली कामयाबी के बाद फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर तो खुशी से झूमते नजर आ ही रहे हैं साथ ही साथ उन्हें बॉलीवुड और फैंस का भी शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर इस विनिंग मूमेंट की कई वीडियोस देखने को मिल रही हैं. स्टारकास्ट के चेहरे पर छाई खुशी का ये नजारा देख सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ आरआरआर की ही चर्चा हो रही है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस गाने की सक्सेस को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. किसी ने रामचरण की पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी खुशी को जगजाहिर किया है तो किसी ने इनकी सक्सेस पर स्पेशल पोस्ट करते हुए उनको मुबारकबाद दी है. कियारा आडवाणी ने राम चरण की पोस्ट पर कमेंट करते हुए इमोजी बनाकर अपनी खुशी जाहिर की है.
अमिताभ बच्चन ने आरआरआर की स्टारकास्ट को अलग अलग भाषा में विश किया है, और लिखा -गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के लिए आरआरआर की स्टारकास्ट को बधाई, ये एक सबसे डिजर्विंग कामयाबी हासिल की है…
हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा -एंड ईट बिगिंस…. #नाटूनाटू..
Anddddd it begins… #NaatuNaatu #RRR yaaay 🇮🇳 #GoldenGlobes2023 @ssrajamouli @Shobu_ @ssk1122 @AlwaysRamCharan @tarak9999 pic.twitter.com/0yDIrGNC4A
— Huma Qureshi (@humasqureshi) January 11, 2023
चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा – क्या शानदार हिस्टोरिकल अचीवमेंट है… गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
What a Phenomenal, Historic Achievement !!!! 👏👏👏👏
Golden Globes Best Original Song – Motion Picture Award to @mmkeeravaani garu !! Take a Bow!🙏
Heartiest Congratulations Team @RRRMovie & @ssrajamouli !!
India is proud of you! 🎉🎉 #NaatuNaatu 🕺🕺 pic.twitter.com/gl7QjMkJtZ
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) January 11, 2023
अनुष्का शेट्टी स्टारकास्ट की फोटो का कोलाज बनाकर शेयर करती हुई लिखती हैं-मैं बहुत खुश और गर्व महसूस कर रही हूं…
Naatu Naatu won #GoldenGlobes 👏Words fall short so so so so happy and proud😊🙏🏻🧿 All hearts and joy🥰🥰 #keeravani garu , @ssrajamouli garu , @tarak9999 ,@AlwaysRamCharan , @DOPSenthilKumar & every single one of you…congratulations to whole @RRRMovie team🥰🥰🧿🙏🏻🤗🤗🧿🧿🥰🥰 pic.twitter.com/no0BI3sp1t
— Anushka Shetty (@MsAnushkaShetty) January 11, 2023
एसएस राजामौली की तस्वीर शेयर करते हुए आर्य सुकु ने लिखा- मेरा हीरो
आलिया भट्ट ने अपनी स्टोरी में हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी एक्ससिटेमेंट दिखाई है.
यह भी पढ़ें-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!