मनोरंजन

Rahul Dev | Rahul Dev Birthday: 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहते हैं राहुल देव, बड़े पर्दे पर ‘क्राइम’ करके हासिल की पहचान

Rahul Dev Unknown Facts: वह सिनेमा की दुनिया के ऐसे कलाकार हैं, जो खूबियों की खान हैं. दरअसल, नेगेटिव किरदार उनकी पहचान हैं तो अपनी फिटनेस के फंडों से वह हर किसी को अपना मुरीद बना लेते हैं. इसके अलावा वह अपनी 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. यकीनन बात हो रही है राहुल देव की, जिन्होंने 27 सितंबर 1968 के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राहुल की जिंदगी के कई किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 

पुलिस कमिश्नर के बेटे हैं राहुल

दिल्ली में जन्मे राहुल की पढ़ाई-लिखाई भी दिलवालों के शहर में ही हुई. बता दें कि राहुल के पिता असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस थे. वहीं, उनके भाई मुकुल देव भी एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं, जिसके चलते राहुल का रुझान भी अभिनय की तरफ हो गया. 

क्राइम करके हासिल की शोहरत

राहुल देव ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2000 के दौरान फिल्म चैंपियन से की थी. इस फिल्म में वह सनी देओल और मनीषा कोइराला के साथ नजर आए थे. फिल्म में राहुल देव ने विलेन का किरदार निभाया और जमकर वाहवाही लूटी. इसके बाद वह कई फिल्मों में विलेन बने और शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए. 

पत्नी की मौत के बाद टूट गए थे राहुल

बता दें कि राहुल अपनी पत्नी रीना देव को बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन साल 2009 के दौरान कैंसर से रीना का निधन हो गया. इससे राहुल बुरी तरह टूट गए. वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि अपने 11 साले के बेटे की परवरिश वह कैसे करें. हालांकि, धीरे-धीरे वह इस सदमे से उबर गए. 

18 साल छोटी गर्लफ्रेंड की वजह से बटोरीं सुर्खियां

जब राहुल अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेलेपन से जूझ रहे थे, उस दौरान उनकी मुलाकात मुग्धा गोडसे से हुई. मुग्धा उम्र के मामले में राहुल से करीब 18 साल छोटी हैं. दोनों को एक-दूसरे का स्वभाव इस कदर पसंद आया कि उनकी दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. साल 2015 के दौरान मुग्धा और राहुल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. दोनों ने अब तक शादी नहीं की है और लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हैं. राहुल और मुग्धा कहते हैं कि हमें शादी की जरूरत महसूस नहीं होती, क्योंकि हम इस जिंदगी से खुश हैं.

Paris Fashion Week में डेब्यू के लिए तैयार हैं Amitabh Bachchan की नातिन Navya Nanda, स्ट्रीट हैरेसमेंट के खिलाफ उठा रहीं आवाज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button