Rahul Bose Recalls Experience On His Debut Film Set says I was not given a chair to sit in my first film

Rahul Bose Debut Film: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ डेब्यू फिल्म के दौरान अच्छा बर्ताव नहीं किया था. इसके बारे में कई एक्टर्स ने सालों बाद खुलासा किया था. इनमें से एक राहुल बोस भी हैं. जो जल्द ही अपारशक्ति खुराना के साथ बर्लिन में नजर आने वाले हैं. राहुल एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं और फैंस के दिल में उनकी एक स्पेशल जगह है. राहुल ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म के एक्सपीरियंस के बारे में शेयर किया है. जिसे सुनने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. राहुल ने बताया कि फिल्म के सेट पर उन्हे बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई लेकिन डायरेक्टर के रिश्तेदार को दी गई थी.
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा- मुझे अपनी पहली फिल्म में बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई थी. मैं लीड एक्टर था. मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया. मैं सीधे स्टेज से लीड रोल निभाने चला गया, और फिल्म में कोई एक्ट्रेस भी नहीं थी – केवल मैं ही थी.
डिवाइडर पर बैठते थे
राहुल ने आगे कहा- ‘मुझे सेट पर कभी कुर्सी नहीं दी गई. कभी-कभी मैं सड़क के डिवाइडर या पैरापेट पर बैठ जाता था, जैसे कि कोई समस्या नहीं है, लेकिन अन्य लोगों के पास हमेशा कुर्सियां होती थीं. निर्माता, उसकी बहन, उसके चाचा – सभी को कुर्सी मिलती थी, सिवाय मेरे.’
अपने लिए खरीदी कुर्सी
राहुल ने आगे कहा- कुछ दिनों तक ऐसे ट्रीटमेंट झेलने के बाद मैं एक रेस्टोरेंट में गया. जहां पर हमारे सेट वाली कुर्सी का फैंस वर्जन था. उस समय उसकी कीमत 10 हजार थी, करीब 30 साल पहले लेकिन मैंने अपनी कुर्सी खरीदी. उस अनुभव के बाद से, मैं हमेशा सेट पर अपनी कुर्सी लेकर आता हूं क्योंकि मैं फिर कभी उस अपमान से नहीं गुजरना चाहता.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राहुल के साथ बर्लिन में इश्वक सिंह और कबीर बेदी भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक गूंगे और अंधे व्यक्ति की कहानी है जिस पर जासूस होने का आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. ये फिल्म बेहतरीन प्लॉट की बनी है और ऑडियन्स को जरुर थ्रिलर की रोलरकोस्टर राइड पर ले जाने वाली है.
ये भी पढ़ें: कभी लुक्स के लिए मिले ताने, फिर बना ‘आइकॉन स्टार’ का टैग, अब 460 करोड़ का मालिक है ये सुपरस्टार