Raebareli: युवक को किडनैप किया, फिर जंगल ले जाकर मारा-पीटा और चटवाए जूते… दबंगों की करतूत का Video

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया. यहां कुछ दबंगों ने पहले तो एक युवक का किडनैप किया. फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. जब इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने उससे अपने जूते चटवाए. यही नहीं जूते चटवाने का वीडियो भी बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने न तो आरोपियों पर शिकायत दर्ज की और न ही संज्ञान लिया. हालांकि जब वीडियो SP अभिषेक कुमार अग्रवाल के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
युवक का किडनैप कर उससे जूते चटवाने का मामला करीब एक महीने पुराना है. 21 अगस्त को ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया राजे गांव निवासी अमन सिंह अपनी बाइक पर बैठकर जमुनापुर चौराहे से आ रहा था. इसी दौरान एक कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. फिर एक दूसरी कार के लोगों ने तमंचे के बल पर अमन को किडनैप कर लिया. दोनों कारों में करीब 15 लोग सवार थे. अमन का किडनैप कर आरोपी उसे एक सुनसान इलाके में ले गए. यहां उसे जमकर मारा-पीटा गया.
युवक से चटवाए गए जूते
साथ ही अमन से दबंगों ने अपने जूते तक चटवाए. हालांकि अमन का किडनैप करते कुछ स्थानीय लोगों ने देख लिया था. उन्होंने घटना की जानकारी अमन की मां को दी. आनन-फानन में अमन की मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी लगते ही पुलिस ने अमन को अपहणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित युवक अमन ने बताया कि अपहणकर्ता राजनीतिक रसूख वाले हैं. इसलिए पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें बहुत ही आसानी से छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें
दबंगों ने वायरल किया Video
पीड़ित युवक अमन ने बताया कि दबंगों ने उसे बहुत ही बुरी तरह से मारा-पीटा था. साथ ही जूते भी चटवाए थे. दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न सिर्फ उन्होंने अमन से जूते चटवाए, बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. जब थाना पुलिस ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने 15 दबंगों के खिलाफ दर्ज की FIR
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने 15 दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. आरोपियों की पहचान डलमऊ रोड जगतपुर निवासी छोटू सिंह, पिंकू सिंह, दीपक सोनी, उदित सिंह, पूरे पवारन गांव निवासी विपिन सिंह, घुता गांव निवासी मोहित, साई पुर गांव निवासी अंकित, बिछियावादी गांव निवासी वीर, जगतपुर निवासी सचिन सोनी, मनी सोनी, रूप चंद अग्रहरी और बिंदागंज निवासी आयुष और तीन अन्य अज्ञात रूप में हुई.