KCA President Jayesh George on Sanju Samson after Champions Trophy 2025 India Squad Announcement

KCA President on Sanju Samson: चैंपियन ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से है, जिसके लिए 18 जनवरी को बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी. इस लिस्ट में संजू सैमसन का नाम न होने से सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं.
इन सबके बीच कहा जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी की अनदेखी ही संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय टीम से बाहर किए जाने की वजह है. इस पर केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के प्रेसिडेंट जयेश जॉर्ज ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए केरल की टीम में संजू सैमसन क्यों नहीं थे.
केसीए जॉर्ज का बड़ा खुलासा
इस मामले पर बात करते हुए केरल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जयेश जॉर्ज ने कहा कि संजू सैमसन ने एक लाइन के मैसेज के जरिए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी एब्सेंस के बारे में बताया था. जॉर्ज ने कहा, “संजू सैमसन ने एक लाइन के टेक्स्ट के जरिए हमें बताया कि वह 30 सदस्यीय ट्रेनिंग कैंप के लिए मौजूद नहीं होंगे. यह उनका व्यक्तिगत फैसला था, और बाद में उन्होंने चयन के लिए अपनी उपलब्धता जताई.”
उन्होंने आगे कहा, “हम हमेशा मानते थे कि सैमसन टीम के कप्तान बनने के लिए बिल्कुल सही हैं, क्योंकि वह हमारे व्हाइट-बॉल कप्तान हैं और उन्होंने एसएमएटी सीजन में भी कप्तानी की थी. लेकिन उनका रवैया ऐसा रहा है कि वह तब ही उपलब्ध होते हैं जब वह खुद चाहें, जिससे चयन प्रक्रिया पर असर पड़ा है.”
सैमसन का आखिरी प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी. यहां दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें संजू सैमसन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. सैमसन ने 4 मैचों में 72 की औसत से 216 रन बनाए. सैमसन ने इस टी20 सीरीज में 2 शतक भी लगाए.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा
यह भी पढ़ें:
करुण नायर पर दोहरी चोट; पहले चैंपियंस ट्रॉफी में अनदेखी, अब विजय हजारे ट्रॉफी में हारे फाइनल