Qutab Golf League QGL inaugural edition format rules here know in details

Qutab Golf League 2025: गोल्फ फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल भारत की सबसे अनोखी गोल्फ लीग का आगाज 4 जनवरी से हो रहा है. इसका नाम कुतुब गोल्फ लीग दिया गया है. इस लीग को अमित खरबंदा और सामंत सिक्का ने शुरू करने का फैसला किया था. साथ ही इसका लक्ष्य कुतुब गोल्फ लीग को भारत के सबसे रोमांचक और मनोरंजक गोल्फ लीग में से एक बनाना है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए Digraj Golf Inc. को साझेदार चुना गया है. कुतुब गोल्फ लीग का पहला सीजन 3 दिनों तक चलेगा. इसके अलावा कई इवेंट्स देखने को मिलेंगे.
वहीं, कुतुब गोल्फ लीग टीम चैम्पियनशिप फॉर्मेट में खेली जाएगी. जिसमें 8-10 टीमें भाग लेंगी. प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी होंगे, जिनमें से 12 को मालिक द्वारा चुना जाएगा और शेष चार को नीलामी के माध्यम से खरीदा जाएगा. इस प्रकार कुल 160 खिलाड़ी कुतुब गोल्फ लीग का हिस्सा होंगे. इस टूर्नामेंट का आगाज 4 जनवरी से हो रहा है.
इस लीग का हिस्सा कौन-कौन होंगे-
a) 2 महिलाएँ
b) 1 जूनियर (18 वर्ष से कम आयु)
c) 1 वरिष्ठ (65 वर्ष से अधिक आयु)
d) 1 सरकारी अधिकारी (IAS, IFS, IPS, सरकारी कर्मचारी जो सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों हों)
e) 1 सशस्त्र अधिकारी (सेना, नौसेना, वायु सेना, सीआरपीएफ, अन्य सैन्य सेवाओं से – सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों)
बताते चलें कि प्रत्येक दिन, प्रत्येक प्रतिस्पर्धी टीम का प्रतिनिधित्व 12 खिलाड़ियों द्वारा किया जाएगा, जो अपने मूल हैंडिकैप के 75% पर व्यक्तिगत स्टेबलफ़ोर्ड फ़ॉर्मेट पर खेलेंगे. पहले दो राउंड के लिए टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 12 खिलाड़ियों में से 9 सर्वश्रेष्ठ स्टेबलफ़ोर्ड स्कोर को दिन के लिए टीम स्कोर निर्धारित करने के लिए गिना जाएगा. अंतिम दिन सभी 12 स्कोर गिने जाएंगे. तीन राउंड के लिए टीम के स्कोर का संचयी योग लीग के लिए टीम के स्कोर में गिना जाएगा. सबसे अधिक अंक वाली टीम कुतुब गोल्फ़ लीग की विनर होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: अश्विन के बाद रोहित-कोहली का नंबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे दोनों दिग्गज?