PVR Cinemas sues Maddock Films for 60 cr over last-minute cancellation of Bhool Chuk Maaf release.

<p>Bollywood में इस समय बड़ा बवाल मचा हुआ है क्योंकि PVR Cinemas ने Maddock Films पर 60 Crores Rs. का Case file कर दिया है। दरअसल, 9 May को Theater में Release होने वाली फिल्म Bhool Chuk Maaf को Maddock Films ने आखिर के समय पर Cancel कर दिया,और इसकी वजह थी देश के प्रति सम्मान। Maddock Films ने एक स्टेटमेंट में कहा, "While we were eagerly waiting to celebrate this film with you in the theatres,the spirit of the nation comes first. Jai Hind." ये कदम Operation Sindoor और भारतीय सेना के सम्मान में उठाया गया था , PVR का कहना है कि फिल्म के Promotions ,Screen bookings और Marketing पर पहले ही भारी खर्च हो चुका था, और अब इस लास्ट-मिनट Cancellation से उन्हें 60 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है। इसी के चलते उन्होंने Maddock Films पर कानूनी कार्रवाई की है फिल्म में Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi Lead Role में हैं और अब ये Film 16 May को Amazon Prime पर रिलीज़ होने जा रही है Producer Dinesh Vijan और Director Karan Sharma पर अब भारी दबाव होगा, लेकिन दर्शकों की निगाहें अब फिल्म की OTT रिलीज़ पर टिकी हैं। देखना ये है कि फिल्म अपनी कहानी से लोगों का दिल जीत पाएगी या फिर ये कानूनी लड़ाई सुर्खियों में बनी रहेगी</p>