Pushpa 2 Allu Arjun Broke his leg every 5 to 10 days while filming Jathara Sequence of Film Ganesh Acharya Revealed

Allu Arjun Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पिछले साल दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 1740 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था.
इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा में ‘जथारा’ सीक्वेंस रहा था. इस सीक्वेंस को देखकर दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे शूट करते वक्त अल्लू अर्जुन को कई चोटें आई थीं यहां तक कि उनका पैर भी टूट गया था. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने हाल ही में इसका खुलासा किया है.
जथारा सीक्वेंस की शूटिंग में अल्लू अर्जुन का टूट गया था पैर
बता दें कि अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल में अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. खासकर गंगो रेणुका थल्ली (जथारा) गाने के दौरान, जहां उन्होंने देवी गंगम्मा थल्ली के सम्मान में साड़ी, मेकअप और भारी आभूषण पहने थे. कोरियोग्राफर-अभिनेता गणेश आचार्य ने हाल ही में अल्लू अर्जुन के डेडीकेशन की तारीफ करते खुलासा किया कि फिल्मांकन के दौरान कई चोटों के बावजूद, अल्लू अर्जुन ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी थी. दरअसल इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, गणेश आचार्य ने खुलासा किया कि जथारा सॉन्ग की शूटिंग “बेहद चैलेंजिंग” थी और इसमें 29 दिनों की लगातार कठिन शूटिंग हुई थी. हालांकि, उन्होंने पूरे प्रोसेस के दौरान अपनी जबरदस्त एनर्जी के लिए पूरा क्रेडिट अल्लू अर्जुन को दिया.
गणेश ने कहा, “उन्होंने दोनों पुष्पा फिल्मों के लिए पांच साल डेडीकेट किए. जथरा में उन्होंने साड़ी, घुंघरू, एक हार, एक ब्लाउज और कई अन्य प्रॉप्स पहनकर परफॉर्म किया था. हर 5-10 दिनों में वह खुद को घायल कर लेते थे, कभी उनका पैर टूट जाता था या गर्दन में चोट लग जाती थी, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.”
अल्लू अर्जुन भी हो गए थे नर्वस
वहीं अल्लू अर्जुन ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब निर्देशक सुकुमार ने पहली बार उन्हें जथारा सीक्वेंस के बारे में बताया, तो वह थोड़ा नर्वस हो गए थे. ये आइडिया मुश्किल लगा था, और उन्हें यकीन नहीं था कि वह इसे कैसे पूरा करेगा लेकिन हमेशा की तरह, उन्होंने चुनौती का डटकर सामना किया!
पुष्पा 2 में कई स्टार कलाकार हैं, जिनमें रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-गर्मियों में दिखना चाहती हैं कूल-कूल…. जाह्नवी कपूर से सारा अली खान तक के समर कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन