मनोरंजन

Pushpa 2 के अश्लील गाने और Lyrics, Raqueeb Alam ने बताई पूरी सच्चाई

Raqeeb alam जो कि भारत के मशहूर lyricist हैं, उनसे हमारी दिलचस्प बातचीत हुई. जिसमें उन्होंने Pushpa 2 के बारे में बात की. आपको बता दें की अभी हाल ही में आई Pushpa 2: The Rule फिल्म के सभी गानों ने धूम मचा रखी है , जिन्हें Raqeeb alam ने लिखा है. उन्होंने बताया कि उन्हें गाने लिखते समय पुष्पा और श्रीवल्ली की मदद लेनी पड़ी थी. कुछ लोगों का कहना था कि Pushpa 2 के Kissik और Peelings गाने Pushpa 1 के Oo Antavamava जैसे बनाए  गए हैं पर Raqeeb Alam ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने  गानों की Vulgarity पर भी तर्क दिए और कहा कि जो गाने कुछ लोगों को  सुनने में Vulgur लगते हैं ,वही गाने अगर Movie में देखे जाए तो सभी को पसंद आते हैं क्योंकि यह सभी गाने Film की Story से जोड़ कर बनाए गए हैं. उन्होंने बात आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि उनके लिखे हुए गाने उनके खुद के बच्चे बड़े मजे से सुनते हैं .

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button