punjab kings beat chennai super kings by 4 wickets chepauk shreyas iyer yuzvendra chahal csk vs pbks full highlights

CSK vs PBKS Full Highlights: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब की इस जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कप्तान श्रेयस अय्यर. चहल ने गेंदबाजी में हैट्रिक लेकर कमाल किया और फिर अय्यर ने बल्ले से चेन्नई के गेंदबाजों को धोया. इस हार के साथ ही चेन्नई आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में पहले खेलने के बाद सैम कर्रन की 88 रनों की पारी की बदौलत 190 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा किया. पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में 72 रनों की धुआंधार पारी खेली. वहीं ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने भी अर्धशतक जड़ा. लगातार दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी है.
चेन्नई से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही. 5वें ओवर में 44 के कुल स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट गिरा. प्रियांश आर्य 15 गेंद में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. दोनों ने जमकर मैदान के चारों तरफ खुलकर शॉट्स खेले.
प्रभसिमरन सिंह 36 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े. वह आउट हुए तो लगा कि अब चेन्नई वापसी कर लेगी, लेकिन अय्यर ने ऐसा नहीं होने दिया. वह अकेले टीम को लक्ष्य की तरफ ले जाते रहे. इस बीच नेहाल वढेरा पांच रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन अय्यर तेजी से रन बनाते रहे.
शशांक सिंह ने 12 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाकर कप्तान का भरपूर साथ दिया. श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में 72 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. अय्यर अपनी टीम की जीत पक्की कर आउट हुए. जोश इंग्लिस छह रनों पर नाबाद रहे. मार्को यानसेन विनिंग चौका लगाकर नाबाद लौटे.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट झटके. मथीषा पथिराना को भी दो सफलता मिलीं, लेकिन उन्होंने अपने कोटे के ओवरों में 45 रन दे डाले. रवींद्र जडेजा और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत एक ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई को 190 रनों पर ढेर कर दिया. चेन्नई के लिए सैम कर्रन ने 88 रन बनाए. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रनों की पारी खेली. धोनी ने एक छक्का और एक चौका लगाया.