मनोरंजन

Priyanka Chopra Wore 65 Year Old Banarasi Patola Saree Handcrafted By Amit Aggarwal On The Second Day Of The Nita Mukesh Ambani Cultural Event

Priyanka Chopra On Her Outfit: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ हाल ही में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की ग्रैंड ओपनिंग में शामिल हुई थीं. लगातार दो दिन चले इस इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने ग्लैम लुक से काफी लाइमलाइट बटोरी. वहीं इवेंट के दूसरे दिन एक्ट्रेस ने मॉर्डन ट्विस्ट के साथ विंटेज साड़ी कैरी की थी. प्रियंका ने अपने लुक को डायमंड चोकर और स्टड इयररिंग्स से एक्सेसराइज किया था. वहीं एक्ट्रेस ने अब अपने आउटफिट की खासियत के बारे में फेसबुक पर पोस्ट कर डिटेल में बताया है. एक्ट्रेस ने डिजाइनर को भी थैंक्यू कहा है.

प्रियंका ने अंबानी के इवेंट में पहनी अपनी साड़ी की खासियत बताई
प्रियंका ने अंबानी फैमिली के इवेंट में डिजाइनर अमिल अग्रवाल द्वारा हैंडक्राफ्टेड आउटफिट पहना था. एक्ट्रेस ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए इवेंट के दूसरे दिन पहनी अपनी ड्रेस की स्पेशलिटी बताई. उन्होंने लिखा, “ इस ब्यूटिफुल आउटफिट को सिल्वर के थ्रेड से बनी 65 साल पुरानी बनारसी पटोला (ब्रोकेड) साड़ी और खादी सिल्क पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग से तैयार किया गया था. इकत बुनाई के नौ रंगों को रिफ्लेक्ट करने के लिए इसे सेक्विन शीट होलोग्राफिक बस्टियर के साथ पेयर किया जाता है जिसमें ब्रोकेड सेट होता है. वाराणसी के क्राफ्ट कल्स्टर में हाथ से बुने हुए विंटेज टेक्सटाइल के साथ इस मास्टरपीस साड़ी को बनाने में अमित और उनकी टीम को लगभग 6 महीने लगे. अमित और उनकी टैलेंटेड टीम को शुक्रिया.”

प्रियंका ने नीता अंबानी और ईशा अंबानी को भी दी बधाई
प्रियंका ने नीता अंबानी और ईशा अंबानी को भी थैंक्यू किया. उन्होंने लिखा, “ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हिस्ट्री इंडियन फैशन की एक इनक्रेडिबल एग्जीबिशन क्रिएट करने के लिए नीता अंबानी और ईशा अंबानी को बधाई. इस बेस्ट स्पेस और इंडियन आर्ट और डिजाइन को प्रमोट करने की क्षमता पर बहुत प्राउड है.”

इवेंट के पहले दिन प्रियंका ने पहना था ट्रांसपेरेंट गाउन
बता दें कि ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की ओपनिंग सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा ने ऐली साब के कलेक्शन से एक शानदार पीच कलर का शिमरी गाउन कैरी किया था. एक्ट्रेस के ट्रांसपेरेंट आउटफिट में एक प्लंजिंग नेकलाइन के साथ-साथ एक रफल्ड केप था जिसके चारों ओर छोटे-छोटे क्रिस्टल थे. प्रियंका ने डायमंड स्टड इयररिंग्स, स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, स्लीक बन और हील्स से अपने लुक को कंपलीट किया था. वहीं एक्ट्रेस के हसबैंड निक ब्लैक टक्सीडो में डैपर लग रहे थे.


सिटाडेल का प्रमोशन करेंगी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग वेबसीरीज ‘सिटाडेल’ 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन ने भी अहम रोल प्ले किया है. ऐसे में प्रियंका भारत में इस मोस्ट अवेटेड सीरीज का प्रमोशन करने के लिए आई हैं.

ये भी पढ़ें:-Anupam Kher Video: सच हुआ अनुपम खेर का सालों पुराना ये सपना, वीडियो शेयर करते हुए फैंस से कहा- ‘कुछ भी हो सकता है’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button