priyanka chopra share guava seller inspiring story refused to accept charity

Priyanka Chopra Post: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वो फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आने वाली हैं. बुधवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ झलक शेयर की और बताया कि ओडिशा में पिछले कुछ दिन कैसे बीते. साथ ही उन्होंने एक इंस्पायरिंग कहानी भी शेयर की.
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो में कहा, ‘मैं ये अक्सर नहीं करती हूं लेकिन आज मैं इंस्पायर हुईं. मैं मुंबई जाने के लिए विशाखापट्टनम हवाई अड्डे की ओर जा रही थी. तो मैंने एक महिला को अमरूद बेचते देखे. मुझे कच्चे अमरूद पसंद हैं. तो मैं रुकी और मैंने पूछा कि अमरूद कैसे दिए. तो उन्होंने कहा 150 रुपये. तो मैंने उसे 200 रुपये दिए.’
‘फिर वो महिला मुझे 50 रुपये वापस देने लगीं. तो मैंने कहा रख लो. जाहिर है कि वो अमरूद बेचकर अपना गुजारा करती थी. वो थोड़ी देर के लिए चली गई, लेकिन रेड लाइट के ग्रीन होने से पहले वो वापस आई और मुझे दो और अमरूद दिए. एक वर्किंग वुमेन, उसे दान नहीं चाहिए था. ये बात मुझे बहुत इंस्पायर कर गई.’
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें इन दिनों उनके हाथ में कई प्रोजेक्ट थे. वो हेड्स ऑफ स्टेट, द ब्लफ, SSMB29 जैसी फिल्में कर रही हैं. SSMB29 तेलुगू फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. इससे पहले वो टाइगर में नैरेटर के तौर पर दिखी थीं. उन्होंने लव अगेन, The Matrix Resurrections, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में की हैं.