Amitabh Bachchan Jaya Bachchan 51st wedding anniversary Son Abhishek and daughter in law Aishwarya Rai did not wish

Amitabh-Jaya Wedding Anniversary: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने हाल ही में अपनी शादी की 51वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. इस मौके पर बॉलीवुड के इस पावर कपल को तमाम सेलेब्स और फैंस ने बधाई दी लेकिन हैरानी का बात ये है कि अमिताभ और जया के लाडले बेटे-बहू अभिषेक और ऐश्वर्या ने उन्हें विश नहीं किया. अब ऐसे में एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे है कि क्या बच्चन फैमिली में फिर से क्लेश शुरू हो गया है?
जलसा में नहीं हुआ कोई जश्न
3 जून को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की शादी को 51 साल पूरे हुए थे. हालांकि इस बार बिग बी की सालगरिह फीकी रही. दरअसल हर साल कपल की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर उनके घर जलसा में फंक्शन होता था. वहीं बिग बी भी इस खास मौके पर अपनी शादी से जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर करते थे या फैंस को कोई किस्सा बताते थे. लेकिन ऐसा पहली बार है जब अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की है.
अभिषेक बच्चन ने भी नहीं दी मम्मी-पापा को सालगिरह की बधाई!
इतना नहीं नहीं अभिषेक बच्चन भी हर साल अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्हें जरूर विश करते थे. साथ ही वे अपने पेरेंट्स की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. लेकिन इस बार अभिषेक बच्चन का सोशल मीडिया अकाउंट भी सूना ही नजर आया.
ऐश्वर्या नहीं करती हैं सास-ससुर को सालगिरह विश
वहीं अमिताभ और जया की बहू ऐश्वर्या ने उन्हें साल 2018 में ही एक बार सोशल मीडिया पर शादी की सालगिरह विश की थी. उस दौरान ऐश्वर्या ने अमिताभ और जया के साथ अपनी बेटी आराध्या की प्यारी सी तस्वीर शेयर की करते हुए सास-ससुर को वेडिंग एनिवर्सरी विश की थी. वहीं ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ बच्चन को हमेशा बर्थडे विश करती हैं लेकिन वे अपने सास-ससुर को शादी की सालगिरह विश नहीं करती हैं. इससे यही लगता है कि एक्ट्रेस के अपनी सास जया बच्चन से रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. वहीं ऐश्वर्या अपने पैरेंट्स के बर्थडे या सालगिरह पर जरूर पोस्ट करती हैं लेकिन अपने ससुराल वालों की तस्वीरें वे अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट नहीं करती हैं.
क्या टूटने के कागार पर है ऐश-अभिषेक की शादी?
वैसे बच्चन फैमिली मे काफी समय से कलह की खबरें लगातार आ रही हैं. पिछले दिनों लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान भी बच्चन फैमिली एक दूसरे से अलग-थलग रही. ऐश्वर्या अपने टूटे हाथ के साथ अकेले वोट डालने पहुंची थीं. उनके साथ उनके पति अभिषेक नजर नहीं आए. वहीं अमिताभ और जया एक साल वोट डालने पहुंचे थे.
बता दें कि इससे पहले बच्चन फैमिली हमेशा एक साथ वोट डालने पहुंचती थी. वहीं कान्स फेस्टिवल 2024 के दौरान भी ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग स्पॉट हुई थीं. अभिषेक बच्चन ना तो ऐश को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे ना ही उन्हें रिसीव करने. ऐसे में ये सारी चीजें इसी बात का इशारा कर रही हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी टूटने के कागार पर है. हालांकि कपल ने इस पर चुप्पी साधी हुई है.
क्यों छिड़ी है ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच महाभारत?
इसके अलावा ऐश्वर्या ने अपना 50वां बर्थडे भी अकेले मनाया. वहीं एक्ट्रेस ने होली भी बच्चन परिवार के साथ नहीं मनाई थीं. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि ऐश्वर्या अपना ससुराल छोड़ चुकी हैं. रिपोर्ट्स की माने तो बच्चन परिवार और बहू ऐश्वर्या के बीच तब से अनबन शुरू हुई जब से अमिताभ और जया ने अपना प्रतिक्षा बंगला बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया था. हालांकि ये सब मीडिया रिपोर्ट्स हैं सच्चाई क्या है ये तो बच्चन फैमिली ही जानती है.
ये भी पढ़ें: Mirzapur 3 Release Date: अब जून में नहीं इस महीने रिलीज होगी ‘मिर्जापुर 3’! जेपी यादव की पोस्ट से फैंस परेशान