खेल

prithvi shaw seen with mystery girl akriti agarwal birthday photo viral prithvi shaw girlfriend

Prithvi Shaw Girlfriend Photo: पिछले महीनों में कई भारतीय क्रिकेटर अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहे हैं. पहले युजवेंद्र चहल और आरजे महवश (Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Dating) को एकसाथ देखा गया, वहीं शिखर धवन निरंतर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन (Shikhar Dhawan Girlfriend Sophie Shine) के साथ तस्वीर साझा कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ देखा गया है.

पृथ्वी शॉ को हुआ लव

पृथ्वी शॉ केवल टीम इंडिया से ही नहीं बल्कि IPL 2025 से भी बाहर हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदार नहीं मिल पाया था. उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो एक लड़की को केक खिलाते हुए दिख रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वी शॉ के साथ दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’ का नाम आकृति अग्रवाल है, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. बताया जा रहा है कि पृथ्वी और आकृति एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह तस्वीर साझा की है. यह फोटो आकृति अग्रवाल के 22वें जन्मदिन की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे आकृति अग्रवाल.’ दोनों के एक-दूसरे की डेट करने की अफवाहों को इस कारण भी तूल मिला है क्योंकि पृथ्वी ने कैप्शन के साथ हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. लवबर्ड्स कहे जा रहे दोनों की इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है.

शिखर धवन भी कर रहे हैं खुल्लम-खुल्ला प्यार

इससे कुछ समय पहले ही भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोफी शाइन के साथ तस्वीर साझा की थी. दोनों ने बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की, बता दें कि ये वही सोफी शाइन वही हैं, जिनके साथ धवन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय देखा गया था. अब लगता है पृथ्वी शॉ को भी लवेरिया हो गया है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 में जबरदस्त उठा-पटक, साई सुदर्शन ने सूर्यकुमार यादव से छीनी ऑरेंज कैप; विराट से भी बहुत आगे निकले

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button