taapsee pannu confirmed secret wedding with mathias boe said did not want to make it a public affair | तापसी पन्नू ने मैथियास बोए संग शादी की खबरों को किया कंफर्म, पोस्ट नहीं करेंगी सीक्रेट वेडिंग की फोटोज! बोलीं

Taapsee Pannu Confirms Her Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग सीक्रेटली फेरे ले लिए हैं. कपल की शादी से कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. हालांकि तापसी ने इन तमाम खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और मैथियास संग शादी की खबरों को सच बताया है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने अपने सीक्रेट वेडिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘मुझे यकीन नहीं है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को उस तरह की जजमेंट के लिए खोलना चाहूंगी जैसा कि होता है. मैंने इसके लिए साइन अप किया है, मेरे पार्टनर या शादी में शामिल लोगों ने नहीं. इसीलिए मैंने इसे अपने तक ही रखा है. इसे कभी भी सीक्रेट रखने का इरादा नहीं था.’
पोस्ट नहीं करेंगी वेडिंग फोटोज?
तापसी पन्नू ने आगे वेडिंग फोटोज पोस्ट रिलीज करने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा- ‘मैं इसे पब्लिक अफेयर नहीं बनाना चाहती थी, क्योंकि तब मुझे इस बात के लिए घबराने लगूंगी कि इसे कैसे देखा जाएगा. इसलिए मेरी किसी भी तरह की रिलीज की कोई प्लानिंग नहीं है और मुझे नहीं लगता कि मैं अभी इसके लिए मेंटली तैयार हूं. मैं जानती थी कि जो लोग वहां थे, वे मेरे लिए वहां रहना चाहते थे और जज करने के लिए मौजूद नहीं थे, इसलिए मैं काफी बेफिक्र थी.’
बहन ने संभाली शादी की जिम्मेदारी
इस दौरान तापसी पन्नू की बहन शगुन पन्नू भी मौजूद थीं जिन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बहन की शादी के फंक्शन संभाले. उन्होंने कहा कि तापसी शादी की पूरी प्लानिंग उनपर छोड़ दी थी. क्योंकी शादी काफी लिमिटेड थी, इसलिए तापसी को किसी भी चीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ी.
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में दिखाई देने वाली है. ये फिल्म साल 2021 की क्राइम-सस्पेंस से भरपूर ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है जो जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.