Prajakta Koli Wedding actress stunned in white gharara floral kaleeras for Haldi ceremony danced with fiance see pics


अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए प्राजक्ता कोली ने ऑस व्हाइट लुक चुना था. वे व्हाइट कलर का गरारा पहने नजर आईं जिसे उन्होंने स्ट्रैप कमीज और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया है.

इस व्हाइट सूट के साथ प्राजक्ता ने गोल्डन जूलरी पहनी थी. वे गले में नेकलेस, हैवी ईयररिंग्स और माथे पर मांग टीका सजाए नजर आईं.

एक्ट्रेस ने हाथों में ना सिर्फ चूड़ियां बल्कि फूलों वाले कलीरे भी पहने थे. इस लुक में एक्ट्रेस किसी अप्सरा सी दिख रही थीं.

वहीं वृषांक खनाल भी प्राजक्ता के साथ व्हाइट में ट्विन करते नजर आए. एक फोटो में वे हल्दी लगवाते दिख रहे हैं.

प्राजक्ता और वृषांक ने हल्दी सेरेमनी में जमकर डांस भी किया. इस फोटो में एक्ट्रेस अपने मंगेतर की गोद में बैठकर डांक करती दिख रही हैं.

एक और तस्वीर में कपल को लेक किनारे पोज देते देखा गया. दोनों की फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.

इससे पहले प्राजक्ता ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की भी कुछ फोटोज शेयर की थीं. इस दौरान वे ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
Published at : 24 Feb 2025 09:36 PM (IST)