Prabhas Salaar Mandir Fight Scene Shoot Video Viral On Social Media

Salaar Shoot Video: प्रभास की सालार क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में प्रभास जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक सीन मंदिर के अंदर फाइट का है. ये सीन ऑडियन्स को बहुत पसंद आया है. अब इस सीन की शूटिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि प्रशांत ने इस सीन को शूट करने के लिए कितनी मेहनत की होगी.
वीडियो में कई लोग नजर आ रहे हैं जिन्हें मैनेज करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. वीडियो में डायरेक्टर प्रशांत नील कास्ट और क्रू को निर्देश देते नजर आ रहे हैं. साथ ही बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनाई दे रहा है. सभी लोग प्रशांत की बात सुन रहे हैं और वैसे ही कर रहे हैं.
wow🔥🔥🔥 pic.twitter.com/VvhgNvkBE1
— aki₂₈₉₈ 🤚🏿🏹🦖🛸 (@ombramaifu6) December 28, 2023
फैंस हुए दीवाने
सोशल मीडिया पर शूटिंग का ये सीन वायरल हो रहा है. एक फैन ने लिखा-सिंगल फ्रेम बनाना कितना मुश्किल है. वहीं दूसरे ने लिखा- ये मैजिकल लग रहा है. वहीं एक ने नील की तारीफ करते हुए लिखा- नील इंडियन सिनेमा के मास डायरेक्टर हैं. फैंस फायर इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं. लोग इस सीन की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.
सालार की बात करें तो इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. प्रभास की फिल्म लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही थी लेकिन सालार के साथ उन्होंने पुरानी सारी फिल्मों की कसर पूरी कर दी है. फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वी सुकुमारन लीड रोल में नजर आए हैं.
सालार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने आठ दिनों में करीब 318 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
ये भी पढ़ें: KBC 15 में अचानक इस बात को बोलकर रो पड़े Amitabh Bachchan, बोले- ‘अपनों से ये कह पाना के…’