मनोरंजन

prabhas introduce new character of kalki 2898 ad robotic car bujji in hyderabad event

Kalki 2898 AD New Character Bujji: प्रभास स्टारर पैन-इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जहां पहले फिल्म के स्टारकास्ट के लुक ने दर्शकों को एक्साइटमेंट से भर दिया था तो वहीं अब एक नए किरदार ने लोगों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है.

दरअसल 22 मई को हैदराबाद में ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए ग्रैंड इवेंट होस्ट किया गया था. इस इवेंट को फिल्म के लीड एक्टर और सुपरस्टार प्रभास ने लीड किया था. इस इवेंट में प्रभास ने ग्रैंड एंट्री ली. आतिशबाजी, हूटिंग और एक स्पोर्ट्स कार के साथ प्रभास की एंट्री ने फैंस को रोमांच से भर दिया.

‘बुज्जी’ होगा ‘कल्कि 2898 एडी’ का नया किरदार
हैदराबाद में हुए इस इवेंट के जरिए प्रभास ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के एक नए और दिलचस्प किरदार से लोगों को रुबरू कराया. ये किरदार ‘बुज्जी’ था और ये कोई और नहीं बल्कि एक रोबोटिक कार है जो पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाला है. ‘कल्कि 2898 एडी’ में ‘बुज्जी’ को काफी स्मार्ट और दिलचस्प कैरेक्टर के तौर पर दिखाया जाने वाला है.

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ही नहीं, ये रोबोट भी होगा Kalki 2898 AD का हिस्सा, प्रभास ने दिखाई नए किरदार बुज्जी की झलक
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ही नहीं, ये रोबोट भी होगा Kalki 2898 AD का हिस्सा, प्रभास ने दिखाई नए किरदार बुज्जी की झलक


अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ही नहीं, ये रोबोट भी होगा Kalki 2898 AD का हिस्सा, प्रभास ने दिखाई नए किरदार बुज्जी की झलक
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ही नहीं, ये रोबोट भी होगा Kalki 2898 AD का हिस्सा, प्रभास ने दिखाई नए किरदार बुज्जी की झलक

27 जून को रिलीज होगी फिल्म
न्यूज 18 के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ के डायरेक्टर नाग अश्विन वे बताया कि ‘बुज्जी’ दिमाग से चलता है. वहीं ‘बुज्जी’ के किरदार के लिए आवाज कीर्ति सुरेश ने दी है. ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर बात करें तो फिल्म इसी साल 27 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी.

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ही नहीं, ये रोबोट भी होगा Kalki 2898 AD का हिस्सा, प्रभास ने दिखाई नए किरदार बुज्जी की झलक

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ही नहीं, ये रोबोट भी होगा Kalki 2898 AD का हिस्सा, प्रभास ने दिखाई नए किरदार बुज्जी की झलक

‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टारकास्ट
फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन फिल्म में अश्वत्थामा का रोल निभाएंगे. फिल्म से स्टार्स का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Aranmanai 4 Worldwide Collection: 100 करोड़ क्लब में पहुंची तमन्ना भाटिया की ‘अरनमनई 4’, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ बनाया ये रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button