लाइफस्टाइल

Popular Cold Drinks Impact On Testicles Testosterone Levels

Cold Drink Side Effects: आजकल कोल्ड ड्रिंक के बिना कोई पार्टी ही नहीं होती. शादी का फंक्शन हो या नौकरी लगने की पार्टी, कोल्ड ड्रिंक हर फंक्शन और इवेंट की शान होता है. हालांकि इसको लेकर अब एक डरावना अध्ययन सामने आया है. इस अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोल्ड ड्रिंक और पेप्सी पीने वाले पुरुषों के टेस्टिकल का साइज बढ़ सकता है. चीनी रिसर्चर्स ने यह पाया है कि कोल्ड ड्रिंक टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढ़ा सकते हैं. रिसर्चर्स ने यह अध्ययन नर चूहों पर किया था, जिसमें सामने आया कि इन ड्रिंक्स के सेवन से उनके जननांग का आकार बढ़ गया. यानी कि अगर पुरुष कोल्ड ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन करेंगे तो उनमें भी यह समस्या पैदा हो सकती है. 

स्टडी के मुताबिक, इस तरह के ड्रिंक्स टेस्टोस्टेरोन के लेवल पर नकारात्मक प्रभाव डालने का काम करते हैं. एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि कोल्ड ड्रिंक और पेप्सी जैसे पॉप ड्रिंक्स पीने से लोगों में मोटापा, डायबिटीज और कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारियों के पैदा होने का खतरा भी बढ़ सकता है. इसके अलावा, महिलाओं की प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी) पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. एक पिछले अध्ययन में पाया गया था कि इन ड्रिंक्स ने चूहों में मादा अंडाशय (फीमेल ओवरी) को सिकोड़ दिया था.

ये नई रिसर्च ‘जर्नल एक्टा एंडोक्रिनोल’ में पब्लिश हुई है. इस रिसर्च के दौरान 15 दिनों के लिए 100 से ज्यादा चूहों पर दो फ़िज़ी ड्रिंक्स के प्रभावों का टेस्ट किया गया. कुछ चूहों को पिंजरे में कोल्ड ड्रिंक दिया गया था, जबकि बाकी चूहों को पेप्सी के साथ रखा गया था. इस रिसर्च में सामने आया कि कोल्ड ड्रिंक और पेप्सी पीने वाले चूहों के टेस्टिकल्स काफी ज्यादा बढ़ गए थे. जबकि जिन चूहों को प्योर कोल्ड ड्रिंक और पेप्सी दी गई थी, उनमें भी टेस्टोस्टेरोन का लेवल ज्यादा था. यह अध्ययन बताता है कि पेप्सी या कोल्ड ड्रिंक का ज्यादा सेवन करने से टेस्टिकल का साइज बढ़ सकता है. और तो और टेस्टोस्टेरोन का लेवल भी प्रभावित हो सकता है.

एक अलग स्टडी में यह भी पाया गया है कि पिछले 30 सालों में पुरुषों के पेनिस की औसत लंबाई 25 प्रतिशत तक बढ़ी है. अमेरिकी विशेषज्ञों के विश्लेषण से मालूम चलता है कि 1992 से 2021 तक, पेनिस की लंबाई ने 4.8 इंच से सीधा 6 इंच तक छलांग लगाई है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टीम ने कहा कि पुरुषों के पेनिस के साइज में बढ़ोतरी खराब डाइट और लाइफस्टाइल के साथ-साथ केमिकल का भी परिणाम हो सकता है. ये सभी कारक प्रजनन क्षमता यानी फर्टिलिटी पर भी बुरा प्रभाव डाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Pica Disorder: मिट्टी, चॉक, बर्फ खाने का करता है मन? कहीं आप इस खतरनाक बीमारी से पीड़ित तो नहीं!

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button