मनोरंजन

Poonam Pandey Death Rakhi Sawant Reaction On actress sudden demise Video Goes Viral actress trolled | क्या पूनम पांडे की मौत का Rakhi Sawant ने बनाया मजाक? वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले

Rakhi Sawant Trolled: पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को सन्न कर दिया है. 32 साल की उम्र में पूनम का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की अचान मौत की  खबर पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. पूनम के निधन की खबर सुन हर किसी को गहरा सदमा लगा है. एक तरफ जहां कुछ लोग पूनम की डेथ को फेक बता रहे हैं तो वहीं पूनम के इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहे हैं. 

इस लिस्ट में राखी सावंत का नाम भी शामिल है. राखी ने पूनम के निधन की खबर पर दुख जताया है. उन्होंने पहले अपने इंस्टाग्राम पर पूनम की एक वीडियो पोस्ट कर – रेस्ट इन पीस लिखा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक ऐसी वीडियो पोस्ट की है जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

पूनम की डेथ का राखी ने उड़ाया मजाक?
इस वीडियो में राखी बड़े ही अजीब अंदाज में पूनम की डेथ पर दुख जताती नजर आ रही हैं. राखी कह रही हैं कि-पूनम तुम मुझे हमेशा कहती थीं कि तुम मर्सडीज हो रेंज रोवर हो और आखिर तू नेनो कार है…नेनो कार.आज मैं कहती हूं कि हां मैं नेनो कार हूं…तू मर्सडीज है…तू रेंज रोवर है. आजा मेरी दोस्त वापस , किधर है तू. कोई अपने लोगों को ऐसे छोड़ कर जाता है क्या?




वीडियो में राखी ने पूनम के लिए कही ये बातें
राखी आगे कहती हैं- तूने अपना दर्द किसी से शेयर भी नहीं किया. मैं तेरी इतनी अच्छी दोस्त थी मुझे भी नहीं. तूझे शेयर करना चाहिए था. मैं जानती हूं कैंसर के बारे में. मैं मोदी जी के पास गुहार लगाती तेरे लिए. कैंसर के सारे डॉक्टर्स को मिलाती तूझसे. तूझे मैं अपनी मां के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास ले जाती. तूने बताया भी नहीं की तू इतने दर्द में है. तेरे सूख में नहीं बुलाती लेकिन तेरे दुख में तो बुला लेती तेरी बहन को.पूनम तू बोल तू मजाक कर रही है मेरे साथ. कौन जाता है अपने को छोड़कर ऐसे. 

ऐसी वीडियो बनाने पर ट्रोल हुईं राखी सावंत
लेकिन राखी की इस दुखभरी वीडियो पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- कुछ तो शर्म करो और नेक हो जाए. एक और यूजर ने लिखा- नोटंकी चालू हो गई. एक यूजर ने कमेंट किया- अगर गुड फ्रेंड होती तो आप इतनी जल्दी वीडियो अपलोड ना करते. शॉक्ड मे होते. कोई दुनिया से चला गया है लेकिन आपको एक नया टॉपिक मिल गया है वीडियो बनाने का. एक और यूजर ने लिखा- तुम जानती हो की पूनम नहीं रही फिर इतना ड्रामा क्यों कर रही हो?

क्या पूनम पांडे की मौत का Rakhi Sawant ने बनाया मजाक? वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ तो शर्म करो
क्या पूनम पांडे की मौत का Rakhi Sawant ने बनाया मजाक? वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ तो शर्म करो
क्या पूनम पांडे की मौत का Rakhi Sawant ने बनाया मजाक? वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ तो शर्म करो
क्या पूनम पांडे की मौत का Rakhi Sawant ने बनाया मजाक? वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले- 'कुछ तो शर्म करो

यह भी पढ़ें: पूनम पांडे की मौत की खबर पर आया राहुल वैद्य का रिएक्शन, बोले- ‘मुझे लगता है कि वो जिंदा है’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button