खेल

Australia Women Beat India In Fifth T20 By 54 Runs Heather Graham Took Hat Trick

India Women vs Australia Women, 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत को पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 54 रनों से हराते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है. आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की मदद से 196/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम रन ही बना सकी. हीदर ग्राहम ने हैट्रिक लेते हुए शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को मैच जिताने में अहम योगदान दिया.

गार्डनर और ग्रेस की पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एश्ले गार्डनर ने 32 गेंदों में 66* रनों की धुंआधार पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. ग्रेस हैरिस ने भी 35 गेंदों में 64* रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे. दोनों के बीच 62 गेंदों में 129 रनों की साझेदारी हुई जो ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें विकेट की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल साझेदारी हो गई है. इन दो बल्लेबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने काफी मजबूत स्कोर खड़ा किया.

बुरी तरह लड़खड़ाई भारतीय पारी

News Reels

स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथी गेंद पर ही उन्होंने स्मृति मंधाना का बड़ा विकेट गंवा दिया. 24 रन के स्कोर तक शफाली वर्मा भी वापस पवेलियन लौट चुकी थीं. हरलीन देओल ने 16 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलकर भारत की वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन उनके रन आउट होते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई. 13 ओवर की समाप्ति होने तक भारत ने 88 के स्कोर पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे और बुरी तरह संघर्ष कर रहे थे. 

दीप्ति शर्मा ने अकेले संघर्ष किया और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दीप्ति ने 34 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सकीं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्राहम ने आठ रन देकर चार विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें:

IPL Auction 2023: हेल्स-फिंच से लेकर स्मिथ-स्टार्क तक, ये स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे नीलामी का हिस्सा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button