उत्तर प्रदेशभारत

Police inspector indecent conversation with victim in sambhal swth | संभल: डॉक्टर ने क्या-क्या चेक किया? इंस्पेक्टर ने गैंगरेप पीड़िता पूछे ऐसे सवाल

संभल: डॉक्टर ने क्या-क्या चेक किया? इंस्पेक्टर ने गैंगरेप पीड़िता पूछे ऐसे सवाल

इंस्पेक्टर ने गैंररेप पीड़िता से की अश्लील बातचीत

उत्तर प्रदेश के संभल से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है. यहां जांच के नाम पर एक इंस्पेक्टर ने गैंगरेप पीड़िता के साथ अश्लील बातें की. इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. इसके बाद एसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने एएसपी को इस मामले की जांच सौंपी है. ये पूरा मामला संभल जिले के गुन्नौर थाना के एक गांव का है.

इंस्पेक्टर अशोक कुमार पर आरोप है कि वो जांच के नाम गैंगरेप पीड़िता से मोबाइल पर अश्लील बातें कर रहा था. उसने पीड़िता से पूछा, डॉक्टर ने क्या-क्या चैक किया था. बता दें कि जिस इंस्पेक्टर पर ये सब आरोप लगे हैं वो चार महीने पहले से इस गैंगरेप के मामले की जांच कर रहा था. वो पीड़िता को बार-बार फोन कर परेशान करता था और अश्लील बातें करता था. पीड़िता के परिजनों ने एसपी को ऑडियो क्लिप सौंपी है. बता दें कि इंसपेक्टर थाना गुन्नौर में तैनात हैं.

ये भी पढ़ें-भाई के इलाज में पैसा खर्च कर रहे थे पापा, बड़े ने छोटे को मार दी गोली

पुलिस में केस दर्ज हुआ

गुन्नैर थाने में तैनात क्राइम इंस्पैक्टर अशोक कुमार ने पीड़िता से मेडिकल के बहाने गंदी बातें कीं. इतना नहीं उसने रेप पीड़िता पर वॉट्सऐप काल से बात करने का भी दबाब बनाया. जिससे कि उन दोनों की बातचीत की रिकार्डिंग न हो सके. वहीं पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए इंस्पेक्टर की शर्मनाक हरकत की रिकार्डिंग की है. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. ये मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने आरोपी इंस्पैक्टर को सस्पेंड कर मामले की एएसपी को जांच सौंपी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button